---Advertisement---

Balaghat news:सज संवरकर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार,नही आया दूल्हा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Balaghat news:बालाघाट के किरनापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रंमगड़ी मे दहेज के रूप मे सोना चांदी, मोटर सायकल और बारात के आने जाने का किराया नहीं देने पर दूल्हा बारात लेकर नहीं आने का मामला सामने आया है.

10 मई को रमगढ़ी मे रहने वाले सूर्यवंशी परिवार की बेटी का विवाह होना था लेकिन दूल्हा बारात लेकर नही पहुंचा तो खुशियों के पल सन्नाटे में बदल गए।

Balaghat news:जानकारी मे आया कि नरेंद्र सूर्यवंशी की बेटी का विवाह महाराष्ट्र के नागपुर निवासी अश्विन पिता धनराज चौहान के साथ तय हुआ था और 10 मई को परिणय सूत्र में बंधने वाले थे जिसकी लगभग पूरी तैयारियां लड़की के माता पिता ने कर ली थी.दहेज, साज सज्जा सहित आने वाले घरातियों एंव बारातियों के लिए भोजन पंडाल सजा दिए गए थे. मंडप भी सजा लिया गया था. लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा और उसके परिवार वालो ने बारात लाने से मना कर दिया.

आरोप है कि दहेज के लालची दूल्हा अश्विन चौहान ने लग्न के एक दिन पहले 9 मई की सुबह उन्हें दहेज में सोने की चैन एक मोटरसाइकिल सहित 2 लाख रुपये नगद चाहिए यदि नही दे सकते तो बारात नही आएगी कहकर बात की थी.पर परिजनों ने गरीब होने के चलते अपनी असहमति जतायी और बारात लेकर आने का आग्रह किया. जब 10 मई लग्न की तारीख आयी और बारात देर रात तक नहीं.

Balaghat news: जानकारी लगते ही जैसे लड़की के माता पिता के दिलो पर पहाड़ टूट गया। घर में आए सभी मेहमानों को जानकारी लगी तो एक प्रकार से पूरे खुशी के माहौल में सन्नाटा पसर गया.

हालांकि लड़की के माता पिता सहित अन्य रिश्तेदारों ने दूल्हा एंव उसके परिवार वालो को फोन पर बहुत समझाया और वे 11 मई तक इंजतार करते रहे कि दूल्हा बारात लेकर आएगा लेकिन वे मानने को तैयार नही हुए।

तो दुल्हन के पिता नरेंद्र सूर्यवंशी ने आज 12 मई को किरनापुर थाने में शिकायत दर्ज की अब पुलिस मामले मे जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े :- Sihor news:दबंग वकील ने बुजुर्ग दम्पत्ति का छीना घर,ताला तोड़कर किया कब्ज़ा

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment