Sidhi news:सीधी जिले के मॉडल स्कूल खजूरी में अचानक एल्बेंडाजोल क्रीमी नाशक दवाई खाने से करीब 30 से ज्यादा बच्चियां बीमार हो गई। उन्हें चक्कर आने लगा और उल्टी भी साथ में होने लगी। इसके बाद सभी बच्चियों को आनन फानन में स्कूल से जिला अस्पताल सीधी लाया गया।
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह राजू ने बयान जारी कर के बताया कि मॉडल स्कूल खजूरी में बच्चियों को क्रीमी नाशक दवाई एल्चेंडाजोल खिलाई जा रही थी। जहां जिला अस्पताल से वह दवाई स्कूल में भिजवाई गई थी।इसके बाद कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ रही बच्चियों को इस दवा का सेवन कराया गया।
Sidhi news:दवा खाने के 15 मिनट बाद ही बच्चियों की हालत खराब होती चली गई। जहां सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां सभी बच्चियों का उपचार चल रहा है स्पष्ट है कि दी गई दवा या तो खराब थी या कि वह एक्सपायर हो चुकी थी जिसकी बिना जांच किए छात्रों को खिला दिया गया मॉडल स्कूल में घटी घटना स्पष्ट रूप से सरकारी और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है इस घटना की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो।
Sidhi news:समाजवादी पार्टी ऐसे लापरवाह पूर्ण कार्यो की घोर निंदा करती है साथ-साथ प्रशासन को आगाह करना चाहती है कि अगर इसी तरह से प्रशासन लापरवाह बना रहा तो आए दिन बहुत बड़ी घटना घट सकती है जिसकी जवाब दे ही प्रशासन की होगी। भाजपा की सरकार में जिस तरह से प्रशासनिक क्षमता निरंकुश हो चुकी है ऐसा अभी तक किसी भी सरकार में देखने को नहीं मिला।
No Comment! Be the first one.