Sidhi news : महुआ बिनने को लेकर खूनी संघर्ष: बेटे को बचाने पहुंचे पिता को भी बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती
Sidhi news : जंगल में महुआ बिनने गए एक युवक पर हुए हमले के बाद जब पिता उसे बचाने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन्हें भी बेरहमी से पीट दिया। यह घटना गुरुवार शाम 4 बजे सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम दुअरा कला में हुई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़ित मोहम्मद हुसैन ने बताया कि उनका बेटा फखरुद्दीन जंगल में महुआ बिनने गया था, तभी मुन्नी बाई नामक महिला ने उस पर हमला कर दिया। बेटे के घायल होने की सूचना मिलते ही जब वे उसे बचाने पहुंचे, तो मुन्नी बाई के परिवार के अन्य सदस्यों—सहादम बख्श, कमरुद्दीन, मोहम्मद बेताब और एक अन्य महिला—ने उन पर भी हमला कर दिया।
पीछे से किया लाठी से वार, सिर फटा और सीने में गंभीर चोट
हमलावरों ने मोहम्मद हुसैन को बुरी तरह पीटा। लाठी से उनके सिर पर पीछे से वार किया गया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। इसके अलावा, उनके सीने में भी गंभीर चोट आई है, जिससे वे दर्द से कराह रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और घायल हुसैन को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, एफआईआर के लिए आवेदन का इंतजार
Sidhi news : घटना की जानकारी मिलते ही बहरी थाना पुलिस सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी राकेश बैंस ने बताया कि इस हमले में एक बच्चे सहित एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और मामले में पीड़ित पक्ष के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महुआ बिनने को लेकर पहले भी हो चुके हैं विवाद
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि महुआ बिनने को लेकर इस क्षेत्र में पहले भी विवाद होते रहे हैं। जंगलों में महुआ बीनने के दौरान कई बार झगड़े हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला हिंसक रूप ले चुका है।
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और दोषियों पर कब तक कानूनी शिकंजा कसा जाता है। फिलहाल, घायल मोहम्मद हुसैन अस्पताल में दर्द से तड़प रहे हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।