---Advertisement---

Bandhavghar: आदमखोर तेंदुआ को कड़ी मसक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा, हुआ पिंजरे में कैद 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Bandhavghar: आदमखोर तेंदुआ को कड़ी मसक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा, हुआ पिंजरे में कैद 

उमरिया तपस गुप्ता 

Bandhavghar: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत मानपुर क्षेत्र के खोरी बीट के कक्ष क्रमांक पी एफ 371 में तेंदुए का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया। यह तेंदुआ आदमखोर था और कई लोगों को अपना शिकार बना लिया था जिससे लोग काफी परेशान थे और आखिरकार उस पर वन विभाग ने उस पर शिकंजा कस लिया है।

Bandhavghar: वन विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू के दौरान तेंदुए को पिंजरे में कैद करते समय तीन स्टाफ के साथ दो ग्रामीण भी घायल हो गए जिन्हें तत्काल मानपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया। इसके अलावा तेंदुए को पिंजरे में ताला लाया गया और चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है।

Bandhavghar: इसके अलावा तेंदुए को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है और उसका इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस आदमखोर तेंदुए ने ग्राम खोरी में दो दिनों में 4 ग्रामों को घायल किया था तथा खोरी के अलावा खुदरी के आसपास से पाया जा रहा था।

Bandhavghar: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पी. के. वर्मा, सहायक संचालक मानपुर बी.एस. उप्पल के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में मानपुर, कल्लवाह, पतौर, मगधी तथा धमोखर परिक्षेत्रों के परिक्षेत्र अधिकारी, 100 से अधिकारी कर्मचारी एवं श्रमिक विभागीय हाथियों के साथ खोरी एवं कुदरी ग्राम में तेन्दुए की निगरानी में तैनात थे तथा ग्रामीणों को सावधान कर रहे थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment