Sidhi news: चुरहट में मेडिकल स्टोर संचालकों से वसूली जा रही 40 हजार की राशि- सोशल मीडिया में वायरल हो गया ऑडियो।
संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: जिले का चुरहट क्षेत्र हर मायने में सुर्खियों में रहा है। हो भी क्यो न इस क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल आते है जिसकी वजह से यह क्षेत्र और भी खास हो जाता है। जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं किसी से छिपी हुई नही है बात चाहे जिला मुख्यालय की हो या फिर जिला मुख्यालय की हालात सब जगह एक जैसे ही है। हाल ही में चुरहट के एक पैथालाजी संचालक व मेडिकल संचालक से बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है उक्त ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है। यह कितना सच है यह तो जांच का विषय है लेकिन वायरल ऑडियो की पुष्टी हमारे समाचार पत्र द्वारा नहीं की जाती है। वायरल ऑडियो के अंशो को खबर में प्रकाशित किया जा रहा है। वायरल ऑडियो में एक आवाज चुरहट में पैथालाजी का संचालन करते है तो दूसरी आवाज चुरहट में मेडिकल संचालन करने वाले व्यक्ति की बताई गई है।
Sidhi news: जिसमें मेडिकल संचालक द्वारा पैथालाजी संचालक से कहा जाता है कि बात हुई फिर क्या तो पैथालाजी संचालक द्वारा बोला जाता है कि डाक्टर साहब बोले के है कि दो बार में नहीं एक बार में करना होगा तब संचालक द्वारा कहा जाता है कि 40 हजार का वजट नही है हमारे पास, तो पैथालाजी संचालक द्वारा कहा जाता है कि आप कम से कम 25 हजार अभी करा दीजिये और 15 बाद में करा दीजियेगा, हम अपनी तरफ से पूरी बात कर चुके है। तब संचालक द्वारा पूछा जाता है कि आपके हांथो में पैसा देना पड़ेगा कि डाक्टर साहब के तो पैथालाजी संचालक द्वारा कहा जाता है कि आपके हांथ से नहीं लेगें मेरे हांथ में ही देना पड़ेगा। तब संचालक द्वारा कहा जाता है कि व्हीके पाण्डेय का भी लगेगा न, तोपैथालाजी संचालक ने कहा कि व्हीके पाण्डेय नही दिये है उनका शील वाले में नाम है, जवाहर व राजू इनके यहां आज व कल के अंदर छापा पड़ जायेगा तब संचालक द्वारा पूंछा जाता है कि ये राजू कौन है तब सौरव द्वारा बताया जाता है कि राजू विश्वकर्मा वीछी रोड वाले है। संचालक द्वारा पूंछा जाता है कि रामावतार कितना किये है तो सौरव द्वारा बताया जाता है कि रामवतार 35 हजार भिजवाये है अजीत के हांथों व बंगाली मेरे हांथ में भिजवाये थे बच्चे के हांथ से पीके विश्वास के 30 हजार का फोन पे आया था अजीत के पास कम कोई नहीं दे रह है सब 35 हजार 40 हजार दे रहे है। बड़खरा, झलवार व ममदर के बंगाली सब 35 से 40 हजार दे रहे है। 30 से कम कोई नही दे रहा है।अब मंडे से कार्रवाई तेज होजायेगी।
Sidhi news: आरपी सोनी की वजह से
बढ़ गया रेट / वायरल ऑडियो में पैथालाजी संचालक द्वारा मेडिकल संचालक से कहा जाता है कि आरपी सोनी की वजह से सबका रेट बढ़ गया है आरपी सोनी पांच हजार नहीं दिये बवालकर दिये उन्ही के चक्कर में सबका रेट बढ़ गया, पैसा सबका लगेगा अधिकारी भी संलिप्त है। पैसा हमारे हांथ में आयेगा तब चलेगा कैश किस्त वाला काम नही चलेगा।
कलेक्टर के बराबर है पावर
वायरल ऑडियो में पैथालाजी संचालक द्वारा मेडिकल संचालक को कहा जाता है कि पूरा जिला मिलने वाला है डाक्टर साहब का आदेश मंत्रालय से हुआ है उनको नोडल आफिसर बनाने का, वरूण सिंह मेडिकल आफीसर है लेकिन कलेक्टर साहब द्वारा उनको छापा मारने वाला नोडल आफीसर बना दिया है जो कलेक्टर के बराबर पूरा अधिकार है डाक्टर साहब अब सीधे पहुंचकर दुकान सीज कर सकते है।
सिफारिस से नाराज हो जाते है डाक्टर साहब
Sidhi news: पैथालाजी संचालक द्वारा मेडिकल संचालक को कहा जाता है कि डाक्टर साहब सिफारिस से नाराज हो जाते है जवाहर की सिफारिस आ गई थी जिसके बाद डाक्टर साहब नाराज हो गए थे, व्हीके पाण्डेय डाक्टर साहब के चाचा से करा दिये थे उसमें भी वे नाराज हो गए थे। तीन लोग मेन लिस्ट में है जिनके यहां छापा पड़ेगा और उसमें एक व्यक्ति और शामिल हो गए है।
बात सुनते ही आग बबूला हो गए डाक्टर साहब
Sidhi news: जब इस पूरे मामले को लेकर डॉ वरूण सिंह से बात की गई तो वे भड़क गए और उल्टा ही आरोप लगाने लगे और कहने के लगे कि ये जो आप लोग ब्लैकमेलिंग करते है तो बंद कर दीजिये, आप कहा रहते है पता बताईये तो वहां आकर बयान देता हूं। मैं आपकी बात को रिकार्ड करके कलेक्टर साहब को भेजुंगा फिर बाद में दोबारा डाक्टर साहब का फोन आया तो कहा गया कि हमने वायरल ऑडियो अभी सुना है हमारे नाम से ये जो लोग उगाही कर रहे है आज तो लेट हो गया है कल मैं जाकरएफआईआर दर्ज कराउंगा।
– इनका कहना-
Sidhi news: डाक्टर साहब द्वारा हमकों 10-15 नोटिस दी गई थी देने के लिए तो मैं संबंधितजनों को नोटिस दे दिया है, हमारे द्वारा किसी से भी न तो कैस लिया गया है और न ही किसी से फोन पे में राशि नही आई है।
अजीत पटेल,पैयालाजी संचालक चुरहट