---Advertisement---

The woman created a ruckus:पुलिस ने नहीं लिखी fir तो किया थाने के बाहर हंगामा

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

The woman created a ruckus: अजब गजब एमपी की अनोखी कहानी जहा आगर मालवा जिला मुख्यालय पर देर रात कोतवाली थाने के सामने हाइवे पर एक महिला ने जमकर हंगामा कर दिया है। जहा महिला थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अपने दुधमुहे बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर बैठ गई और आते जाते लोगो से मदद की गुहार लगाने लगी। वही करीब आधे घंटे तक थाने के सामने हाइवे पर खासी गहमागहमी चलती रही महिला ने एक युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप भी लगाया जिसकी शिकायत लेकर वो पुलिस थाने आई थी।

The woman created a ruckus: वही मिली जानकारी के अनुसार हंगामा करने वाली महिला का आरोप है कि जाहिद नामक व्यक्ति ने उसका शारीरिक शोषण किया जिसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के समक्ष गुहार लगाने पहुंची थी, पर बहुत लंबे समय से पुलिस ने महिला की गुहार नही सुनी तो परेशान महिला पुलिस के खिलाफ ही कोतवाली थाने के सामने हाइवे पर बीच सड़क पर ही बैठ गई।

The woman created a ruckus:वही पुलिसकर्मी उसे उठाने की कोशिश करते रहे पर वो नही मानी कुछ देर बाद महिला आरक्षक भी पहुंची पर महिला ने उसकी भी नही सुनी और आते जाते राहगीरों से मदद की गुहार लगाती रही थी। जहा पुलिस की काफी मशक्कत के बाद महिला सड़क से हटी। जहा महिला का आरोप है की वह पिछले कई दिनों से पुलिस से मदद मांग रही पर उसकी कोई नही सुन रहा।

वही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कैमरे के सामने तो कुछ नहीं कहा परन्तु कैमरे के पीछे का कहना है की इस महिला का रोज रोज का काम है परेशान करने का ये नशे की हालत में है और बेवजह हंगामा मचा रही है।

इसे भी पढ़े :-fake cold drink:कहीं आप भी तो नहीं पी रहे थे नकली स्प्राइट और पेप्सी

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment