---Advertisement---

Amazon forest : दुनिया का सबसे बड़ा और खतरनाक जंगल है यह

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Amazon forest : दुनिया का सबसे बड़ा जंगल और सबसे खतरनाक जंगल माना जाता है अमेजॉन का जंगल लगभग डेढ़ लाख तरह की प्रजातियां पाई जाती है इस जंगल में

Amazon forest : दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेज़न जंगल है अमेज़न जंगल इतना बड़ा है कि उसमें भारत जैसे दो देश आसानी से समा सकते हैं आपको बता दे कि इस जंगल में लगातार शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों की टीम जाती रही है लेकिन इस जंगल में जितनी बार वैज्ञानिकों की टीम गई है हर बार उन्हें कुछ नया पता चला है यह जंगल इतना बड़ा और घना है कि अगर बारिश हो रही हो तो बारिश के पानी को धरती तक पहुंचने में 10 मिनट का टाइम लग जाता है इस जंगल में लाखों प्रजातियां पाई जाती है जो काफी लंबे समय से यहां फल फूल रही है आपको बता दे की अमेज़न जंगल एक ऐसा जंगल है जिस धरती का फेफड़ा भी कहा जाता है क्योंकि पृथ्वी पर 30% ऑक्सीजन अकेले अमेज़न जंगल ही प्रदान कर देता है। 

Amazon forest : अमेज़न जंगल में लगातार बारिश होती रहती है यहां बारिश कभी रुकती नहीं है और यह जंगल इतना भयावह है कि इसे आज तक कोई पर नहीं कर पाया है अक्सर टूरिस्ट अमेज़न जंगल घूमने जाते हैं जहां कहीं टूरिस्ट हर साल भटक जाते हैं जिन्हें रेस्क्यू किया जाता है कई बार तो ऐसा होता है कि इन्हें रेस्क्यू कर पाना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इन्हें ढूंढ ही नहीं पाते हैं अमेज़न जंगल इतना घना है कि ऊपर से देखने से कुछ दिखाई नहीं देता है सिवाय पेड़ पौधे के।

Amazon forest : आपको बता दे की अमेज़न जंगल का कुल क्षेत्रफल धरती के चार प्रतिशत क्षेत्रफल के बराबर है आप सोच ही सकते हैं कि यह कितना बड़ा जंगल होगा और आपको यह भी बता दे की अमेजॉन में बहने वाली नदी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी है

आपको यह भी बता दे की अमेज़न जंगल में 17000 से भी अधिक केवल पेड़ों की प्रजातियां पाई जाती हैं जो कई विभिन्न प्रकार के पेड़ होते हैं इसके अलावा इस अमेज़न जंगल में 30000 से भी अधिक कीड़े की प्रजाति पाई जाती है जिसे अभी तक पूरी तरह से शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के द्वारा शोध तक नहीं कर पाए हैं और यह कोशिश लगातार जारी है इसी के साथ आपको यह भी बता दे की अमेज़न जंगल की नदी में 5000 से भी अधिक मछलियों की प्रजाति पाई जाती है जो बड़ी ही आसानी से यहां फलती फूलती रहती है।

आपको यह भी बता दे कि इस जंगल में लगभग 30 हजार से ज्यादा केवल मकड़ी की प्रजाति पाई जाती है जो 1 इंच से लेकर 3 फीट तक हो सकती है। और बात करें अगर अमेज़न जंगल के सबसे खतरनाक जीव की तो उसमें बुलेट चीटियां पाई जाती है जो इतनी खतरनाक होती हैं जब भी हद कटती है तो ऐसा लगता है जैसे गोली लग गई हो इसीलिए शायद इस बुलेट चीटियां भी कहा जाता है इसी के साथ आपको बता दे की दुनिया का सबसे खतरनाक सांप ग्रीन एनाकोंडा भी इसी जंगल में पाया जाता है और यह सांप काफी सालों से यहां है। 

इसे भी पढ़े :-Latest nath design : अट्रैक्टिव लुक देती है यह नथ डिजाइन

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

इसके अलावा आपको बता दे की अमेजॉन के जंगल में 120 तरह के मेंढक भी पाए जाते हैं जब भी है जहरीली और खतरनाक होते इनमें से चटक सुनहरे रंग का मेंढक इतना खतरनाक होता है कि इसके कार्ड देने के बाद इंसान की तुरंत मौत तक हो सकती है इसके अलावा आपको यह भी बता दे की अमेज़न जंगल में एक ऐसी नदी है जिसका टेंपरेचर 110 सेंटीग्रेड हमेशा रहता है और इसका पानी हमेशा उबलता ही रहता है इसके अलावा आपको बता दे की अमेज़न जंगल का सबसे खूंखार और खतरनाक जानवर जैगुआर को माना जाता है जैगुआर तेंदुए की एक प्रजाति है जो बेहद खतरनाक और घातक होती है।

नोट……

गर आपको भी अमेजॉन के सफर पर मजा आया हो तो आप हमसे जुड़े रहें हम कल आपके लिए फिर एक नया लेख लेकर आएंगे जिसमें आपको अमेज़न जंगल के बारे मैं रोचक तथ्य बताएंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment