Sidhi news:एसडीआरएफ की टीम 35 किमी तक कर चुकी तलाश
संवाददाता-: अविनय शुक्ला
Sidhi news:सोन नदी के जोगदहा पुल के नीचे कूदे युवक व युवती की तलाश चौथे दिन भी नहीं हो पाई। घटना के पहले दिन अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश शुरू नहीं की गई थी, दूसरे दिन गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे से तलाश शुरू की गई, शुक्रवार व शनिवार को भी तलाश जारी रही किंतु एसडीआरएफ की टीम को डूबे युवक व युवती की तलाश करने में सफलता नहीं मिल पाई। बताया गया कि एसडीआरएफ की टीम करीब 35 किलोमीटर अर्थात सिंगरौली जिले के बार्डर बीछी गांव तक बहने वाली सोन नदी तक तलाश कर चुकी है, किंतु अभी तक डूबे युवक व युवती की कोई पतासाजी नहीं हो पाई है।
Sidhi news:उल्लेखनीय है कि बुधवार की शांम करीब 5.30 बजे सिटी कोतवाली अंतर्गत मड़वा गांव निवासी बृजेश पिता मुन्नालाल सेन (18) घर से अपनी बहन के यहां मिलने हटवा तिलई गांव गया था, बहन से गुटका खाने को कहकर बिना नंबर की बाइक से बुधवार की दोपहर करीब दो बजे निकला।
Sidhi news:उधर अमिलिया थाना अंतर्गत जमुई गांव निवासी अंजू पिता बृहस्पति सेन (18) घर से अमिलिया बाजार में समोशा खाने को कहकर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे निकली, दोनों की मुलाकात कहां हुई, इसका खुलाशा अभी तक नहीं हो पाया है। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि दोनो बाइक से सवार होकर बहरी तरफ से आए और पुल के किनारे बाइक को खड़ा करके एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में छलांग लगा दिए थे। जिसकी तलाश दूसरे दिन भी नहीं हो पाई है।