नवविवाहिता की मौत से गांव में मातम, राष्ट्रपति सम्मानित परिवार से जुड़ा मामला
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोरहा में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब नवविवाहिता पूजा बैगा उम्र 23 पत्नी अमर बैगा का शव घर में फंदे पर लटका मिला। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छा गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, जांच जारी है।
मृतका का संबंध उस परिवार से है जिसने आदिवासी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। पूजा के पति अमर बैगा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्व. जोधईया बाई के पुत्र स्व. सुरेश बैगा के बेटे हैं।
स्व. जोधईया बाई आदिवासी समाज की प्रेरणादायी शख्सियत मानी जाती थीं। उन्होंने अपने जीवनभर मेहनतकश आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और लोककला को नई पहचान दिलाई। कला और संस्कृति की संवाहक बनकर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया।
गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे मानसिक तनाव या पारिवारिक विवाद से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे संदेहास्पद मान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सच्चाई सामने लाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल ग्राम लोरहा में मातम पसरा है और समाज के लोग इस दुखद घटना से गहरे आहत हैं।

