---Advertisement---

Sidhi news:सराफा बाजार क्षेत्र में सोने-चांदी की दुकान में दिनदहाड़े हुई मारपीट

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सराफा व्यवसायियों में बनी दहशत की स्थिति

Sidhi news:सीधी शहर के सराफा बाजार क्षेत्र जहां प्रतिदिन सोने-चांदी का कारोबार होता है यहां दिन दहाड़े बाईक में पहुंचे आरोपियों द्वारा एक सराफा कारोबारी दुकान के बाहर खींचकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दहशत फैलाने का काम किया गया।

आरोपियों द्वारा बेखौफ होकर फिल्मी

Sidhi news:स्टाइल में अपनी गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया गया। इनमें दो आरोपी तो नकाब से अपना चेहरा भी छिपाए हुए थे। आरोपियों के भाग जाने के बाद पीड़ित व्यवसायी के समर्थन में अन्य व्यापारी लामबंद हुए और उनके द्वारा सिटी कोतवाली थाना में जाकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Sidhi news:पीड़ित व्यवसायी विकास सोनी पिता राजेन्द्र प्रसाद सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी आजाद नगर गली नंबर 3 ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वह घटना दिनांक 25 सितंबर 2024 को सुबह करीब 11:30 बजे राका सिल्वर हाउस के बगल में टंच वाली दुकान में सोने में टंच करने का काम कर रहा था। उसी दौरान बाईक में सूरज सोनी, देव सिंह चौहान एवं एकअन्य जिले देखकर पहचान लूंगा पहुंचे। इन लोगों द्वारा गाली-गलौच शुरू कर दी गई। इनके द्वारा कल पैसे की बात को लेकर गाली-गलौच की जा रही थी। जब इनको समझाने का प्रयास किया तो देव सिंह चौहान एवं उसके एक अन्य साथी जो कि मुंह में कपड़ा बांधा हुआ था जिनके द्वारा गाली-गलौच करते हुए हांथ- मुक्का से मारपीट शुरू कर दी गई। आरोपी सूरज सोनी वहां पर पड़े डंडे से प्रहार किया गया। हो-हल्ला मचने पर वहां मौजूद लल्लूलाल अवधिया एवं राजू मौर्या द्वारा बीच-बचाव किया गया। आरोपियों द्वारा धमकी दी गई कि इस बार बच गए हो अगली बार जान से मारकर खत्म कर देंगे। आरोपियों की मारपीट से पीड़ित व्यवसायी के गाल एवं गले के आसपास चोटे आई हैं।

आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला

Sidhi news:कोतवाली थाना में सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351 (3), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर त्वरितविवेचना शुरू की गई। उधर इस घटना के बार आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि शहर का सराफा बाजार क्षेत्र काफी सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। यहां सोना-चांदी का कारोबार होता है। सभी कारोबारी केवल अपने व्यवसाय से मतलब रखते हैं ऐसे में मारपीट की इस तरह की घटना से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना का निर्मित होना स्वाभाविक है। पुलिस को इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी चौकसी एवं गस्त व्यवस्था भी दिन में भी तेज करनी चाहिए। जिससे असमाजिक तत्वों का हौंसला पस्त हो सके। जिस क्षेत्र में यह घटना हुई वहां से कोतवाली थाना भी ज्यादा दूर नहीं है।

Sidhi news:सराफा व्यापारी से मारपीट में शामिल आरोपियों को पुलिस द्वारा कुछ घंटे के अंदर ही दबिश कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल एक आरोपी को भी कुछ समय के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभिषेक उपाध्याय टीआई कोतवाली थाना सीधी

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment