Murder:मायके वालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना और प्रेम प्रसंग के चलते लगाया हत्या का आरोप मायके पक्ष ने थाने में दिया धरना
शाजापुर में एक महिला की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। महिला की मौत के मामले में मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप लगाया है।
Murder: परिजनों ने कोतवाली थाने पर पर पहुंचकर धरना दिया और महिला के ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने एक वीडियो भी वायरल किया जिसमें मृतक महिला का पति कृष्णपाल अपनी प्रेमिका के साथ नजर आ रहा है। परिजनों ने बताया प्रेम प्रसंग के चलते हमारी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। लंबे समय से दहेज की मांग करके उसके साथ मारपीट की जाती।
महिला पूजा की शादी ग्राम मेहंदी निवासी कृष्णपाल के साथ तीन साल पहले हुई थी, वर्तमान में महिला शाजापुर की गोरधन कालोनी में अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी। महिला की एक बेटी भी है और वह गर्भवती थी।
मायके वालों ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और उन्होंने दहेज की मांग भी पूरी की थी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर में हमारे पास उनके ही किसी परिजन ने फोन किया कि पूजा को अस्पताल लेकर आए हैं। जबकि उसकी सुबह ही मौत हो चुकी थी।
Murder: मायके वालों ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या की गई है। उक्त मामले में आज रात मायके वालों ने थाने पर भी धरना देकर ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने परिजनों को समझाइश दी और बताया पीएम रिपोर्ट आने के महिला की मौत कैसे हुई पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
इसे भी पढ़े :-
हमारे यूट्यूब चैनल मे खबरों को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb