Indian history:तो ऐसे चला करती थी कोयल वाली ट्रेन
Indian history : यातायात के संसाधन तो पूरे विश्व भर में चल रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे संसाधन है जिन्हें भारी क्षमता की वजह से बनाया गया है। इन संसाधनों में करीब सैकड़ो नहीं बल्कि हजारों लोग एक साथ सफर किया करते हैं और सामान भी इतना जितना कि किसी 1000 लोगों के उठाने के बस में ना हो।
Indian history : हम बात कर रहे हैं ट्रेन की जहां पर ट्रेन एक ऐसा यातायात का संसाधन है जो भारी क्षमता उठाने में सक्षम है। इंसानों को हो या सामान को हो वह एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसकी वजह से दूरी को भी कम समय में पर कर लिया जाता है और अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर यह ट्रेन चलती कैसे हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको पूरी जानकारी इसमें देने वाले हैं कि यह ट्रेन आखिर कैसे चला करती है।
Indian history : हालांकि सोशल मीडिया खानकालते खंगाल थे एक फोटो आज हमें दिखाई दी है जिसमें सॉफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि इसमें कोयले को मजदूरों के द्वारा सर पर रखकर अंदर इंजन में रखा जाता था। जिसकी वजह से इंजन का कार्य फिर आगे शुरू होता था।
कोयले से चलती थी ट्रेन
हम ट्रेन के बारे में आपको बताने वाले हैं ट्रेन दो तरह से चलती है पहला इलेक्ट्रिक से और दूसरा कोयले से आज कल तो इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है। यहां बिजली से चलने वाली ट्रेन लगभग अब सभी जगह मौजूद है लेकिन कहीं-कहीं ऐसे क्षेत्र हैं जहां बिजली के संसाधन उपलब्ध नहीं है। वहां पर आज भी कोयले के इंजन का भी प्रयोग किया जाता है। सबसे बड़ी चुनौती हुआ करती है कि आखिर कोयले के इंजन में कोयले को कैसे रखें।
हाथों से मजदूर रखते थे कोयला
परेशानी की बात तो यह है कि ऐसा कोई भी साधन मौजूद नहीं था जो इंजन के अंदर कोयले को और रख सके इसीलिए कोयले को इंजन तक रखने के लिए मजदूरों का प्रयोग किया जाता था। यह कार्य काफी चुनौती पूर्ण था जहां मजदूर काफी मेहनत करके कोयले को इंजन तक पहुंचाते थे। इतना ही नहीं बल्कि अंदर भी कोयले को जलाने के लिए हाथों से ही इस्तेमाल करना पड़ता था। जितना तेज गाड़ी को चलाना होता था उतना ही ज्यादा कोयले को अंदर जलाना होता था।
शोले फिल्म में ट्रेन की हुई थी शूटिंग
भारत देश की एक बहुचर्चित फिल्म हुआ करती थी जिसका नाम शोले था जिसका किरदार अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी और यहां तक की अमजद खान ने निभाया था। जब अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र भाग रहे थे तब वह कोयले से इंजन को चलते हुए दिखाई दे रहे थे इसके बारे में उसे देखकर यह पता चल जाएगा कि आखिर किस प्रकार से उस इंजन का इस्तेमाल करते थे। हालांकि कोयले का इंजन अब पूरी तरह से लगभग बंद होने की कर पर है और सभी जगह इलेक्ट्रिक से चलने वाले इंजन का प्रयोग किया जाता है।
यह फोटो लगभग 200 साल पुरानी बताई जा रही है जहां पर अंग्रेज फोटोग्राफर के द्वारा इस फोटो को खींचा गया था और इसे फिर वायरल कर दिया गया था। हालांकि इससे यह सब पता चलता है कि किस प्रकार से कितना चुनौती पूर्ण कार्य उस समय के लोग ट्रेन के माध्यम से किया करते थे। तब जाकर ट्रेन एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रैवल करती थी।