नौरोज़ाबाद में फायरिंग तीन आरोपी सलाखों के पीछे, दो अब भी फरार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
नौरोज़ाबाद थाना क्षेत्र में 13 जुलाई को हुए फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रिंस गुप्ता को कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ ही पाली निवासी प्रतीक जावरे और नौरोज़ाबाद निवासी तनमय गुप्ता को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस वारदात में शामिल दो आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई ग्राम ऊँचेहरा स्थित मंदिर के पास दीक्षा ऑटो पार्ट्स से की गई, जहां से पुलिस ने प्रिंस गुप्ता को पकड़ा और उसके पास से कट्टा बरामद किया। प्रिंस गुप्ता वही आरोपी है, जिसने 13 जुलाई को अपने भाई कृष्णा गुप्ता के साथ मिलकर कालरी कर्मी के पुत्र प्रकाश उर्फ गुड्डन तिवारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हुआ था। डॉक्टरों ने उसके पैर से गोली निकाल दी, लेकिन हाथ और गले में फंसी गोलियां निकालना खतरनाक मानते हुए छोड़ दी गईं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला नशे के अवैध कारोबार से जुड़ी आपसी रंजिश का नतीजा था। बताया गया कि वारदात के लिए पिस्टल की व्यवस्था पाली निवासी बाबू छतरी ने की थी। कारतूस प्रतीक जावरे ने उपलब्ध कराए, जबकि तनमय गुप्ता ने घटनास्थल की रेकी की थी। हमले के लिए जिस पल्सर बाइक का इस्तेमाल किया गया, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि पिस्टल अब तक बरामद नहीं हो सकी है।
इस पूरे मामले में कुल पाँच लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इनमें से प्रिंस गुप्ता, प्रतीक जावरे और तनमय गुप्ता पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि कृष्णा गुप्ता और बाबू छतरी की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में एसपी निवेदिता नायडू ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था। पुलिस अब प्रिंस गुप्ता के खिलाफ अपराध क्रमांक 280/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
No Comment! Be the first one.