Sidhi news: धारदार हथियार से किया गले पर वार
संवाददाता अविनय शुक्ला
Sidhi news: सीधी जिले की रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत रामपुर नैकिन के सब्जी मंडी के पास मंगलवार की सुबह 11 बजे ग्राम घुघटा के दो लोगों के ऊपर तीन लोगों ने धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसके बाद घायल अवस्था में छोड़कर उन्हें भाग गए। घायल व्यक्तियों के नाम अवधेश यादव और नरेंद्र यादव है, जो दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
Sidhi news: घायल नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम काम करके अपने गांव जा रहे थे तभी बाइक से तीन लोग आए और हमारा रास्ता रोक लिए। जहां मेरे साथ मारपीट की जब मेरा भाई बचाने आया तो उसे धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया और उसके बाद हम दोनों घायल हो गए।
Sidhi news: वहीं पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मारपीट करने वाले आरोपियों में सुखेंद्र यादव, शुभम कुशवाहा, दीप साहू है जो घायल नरेंद्र यादव के द्वारा बताया गया है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है।