ताला रोड पर मस्त चाल में नजर आया बाघ, वीडियो हुआ वायरल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक वयस्क नर बाघ सड़क पर बेफिक्र होकर टहलता नजर आ रहा है। यह दृश्य रिजर्व के ताला परिक्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में बाघ की मस्त चाल और उसका आत्मविश्वास भरा अंदाज लोगों को रोमांचित कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, ताला रोड उस समय पूरी तरह सुनसान थी, तभी अचानक जंगल से निकलकर बाघ सड़क पर आ गया। वह करीब एक मिनट तक सड़क पर चलता रहा और फिर धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ गया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने यह पूरा नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
https://x.com/tapasgupta1995/status/1975190456062620125?t=lWC6N6s1ZPu4wvDwphwbsQ&s=19
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ पूरी सड़क पर जैसे अपना अधिकार जताते हुए चल रहा है। न आसपास कोई वाहन दिखता है, न कोई व्यक्ति। इस कारण बाघ बिना किसी डर या व्यवधान के सहज रूप से सड़क पार करता दिखता है।
बताया जाता है कि ताला क्षेत्र बाघों की प्रमुख गतिविधियों वाला इलाका है। यहां बाघों का सड़क या खुली जगहों पर दिखाई देना कोई नई बात नहीं है, लेकिन हर बार ऐसा दृश्य देखने वाले लोगों के लिए यह अद्भुत अनुभव होता है।
वन विभाग ने नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं के दौरान वाहन रोककर वीडियो या फोटो लेने की कोशिश न करें।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करीब 165 से अधिक बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई है। यहां का हर क्षेत्र बाघों की गतिविधियों के लिए जाना जाता है। वायरल वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बांधवगढ़ में बाघों की उपस्थिति अब भी उतनी ही सशक्त और स्वाभाविक है।
लोग इस वीडियो को बांधवगढ़ टाइगर की रॉयल वॉक बताते हुए खूब साझा कर रहे हैं। वहीं वन विभाग ने दोहराया है कि बाघों के क्षेत्र में शांति और दूरी बनाए रखना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।