मानपुर सड़क पर भोर में टहलता दिखा बाघ, वीडियो हुआ वायरल
उमरिया तपस गुप्ता
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी ने लोगों का ध्यान खींचा है। बुधवार सुबह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ मानपुर मार्ग पर आराम से टहलता हुआ दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह भोर के समय की है, जब सड़क पर पूरी तरह सन्नाटा था। वीडियो में बाघ सड़क पर बेखौफ टहलता नजर आता है और कुछ देर बाद जंगल की ओर लौट जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में उत्सुकता के साथ हल्की दहशत भी देखी जा रही है।
https://youtube.com/shorts/JsWkdKAW3Cs?si=3AvM8BGQbdN3-Yfi
जानकारी के मुताबिक, मानपुर सड़क बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र से होकर गुजरती है। यह इलाका घने जंगल से घिरा हुआ है, इसलिए यहां वन्यजीवों का आवागमन आम बात है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर बाघ और अन्य जंगली जानवरों का दिखना अब सामान्य हो गया है।
विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऐसे इलाकों में सफर करते समय सावधानी बरतें और बाघ दिखने पर वीडियो या फोटो लेने की कोशिश न करें। इससे वन्यजीवों की गतिविधि प्रभावित होती है और दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है।
गौरतलब है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देश के प्रमुख बाघ अभयारण्यों में से एक है। यहां बड़ी संख्या में बाघ पाए जाते हैं और समय-समय पर उनके सड़क या आबादी वाले क्षेत्रों में दिखने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
