---Advertisement---

Sidhi news:टिकरी चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:चौकी टिकरी पुलिस द्वारा गुमषुदा को दस्तयाब कर किया परिजनो के सुपुर्द वही फरियादी के सोने चादी के जेवरात सहित गुमे बैग को वापस कर चेहरे में लौटाई मुस्कान

संवाददाता अनिल शर्मा

 

Sidhi news: सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी टिकरी उनि पुष्पेन्द्र िंसह द्वारा एक गुमशुदा को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया जाकर फरियादिया का गुमा बैग वापस कर चेहरे में लौटाई मुस्कान।

 Sidhi news:दिनांक 05/09/24 को फरियादिया कुसुम साकेत पति राजेश साकेत उम्र 23 वर्ष निवासी मुरैठा थाना हनुमना जिला मउगंज चौकी उपस्थित आकर इस आशय की सूचना दी कि वह अपने पति के साथ ग्राम बंजारी थाना सरई जिला सिंगरौली जा रही थी। शाम करीब 05ः00 बजे सिकरा के जंगल में कही उसका बैग गिर गया बैंग में 5 लैकेट का मंगलसूत्र, चॉदी के 2 पायल, चॉदी अगूठी 3 नग, चॉदी की सकरी 1 नग नगद 120 रूपया एवं अन्य दस्तावेज कुल कीमती 60 हजार रूपये थे। फरियादिया की सूचना पर चौकी प्रभारी टिकरी स्वयं रवाना होकर सिकरा के जंगल में पता तलाश किये जो सिकरा में ही रोड़ के किनारे बैग पड़ा मिला जिसे दस्तयाब कर फरियादिया को वापस किया गया जिसे पाकर फरियादिया अत्यधिक प्रसन्न होकर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित की।

 

Sidhi news:गुम इन्सान क्रमांक 121/24 के फरियादी चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05/09/24 को मेरी लड़की घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी पता तलाश आस पडोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह किया पर कही नही मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी टिकरी थाना मझौली में गुम इन्सान कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया दौरान जांच पता तलाश दिनांक 05/09/24 को की 12 घंटे के अंदर गुमसुदा को दस्तयाव कर उसके परिजनो को सुपुर्दगी में दिया गया है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment