Bandhavghar: बांधवगढ़ में गिद्ध गणना हेतु प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित
उमरिया तपस गुप्ता
Bandhavghar: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 30 जनवरी 2025 को शहडोल वृत्त के प्रशिक्षकों के लिए गिद्ध गणना हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बीटीआर डिवीजन, उमरिया डिवीजन, अनुपपुर डिवीजन, उत्तर और दक्षिण शहडोल डिवीजन से लगभग 30 वन अधिकारियों ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य गिद्ध गणना की सटीकता बढ़ाना और प्रशिक्षकों को इस कार्य के लिए तैयार करना था।
Bandhavghar: कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर की भूमिका श्री दिलशेर खान ने निभाई। उन्होंने प्रशिक्षकों को गिद्धों की पहचान, गणना की वैज्ञानिक पद्धति और प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के उपरांत, ये प्रशिक्षक अपने-अपने डिवीजनों में गिद्ध गणना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे और वनरक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
Bandhavghar: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेशभर में गिद्ध गणना 17 से 19 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत बीट स्तर पर वनरक्षक गिद्धों की गणना करेंगे और निर्धारित प्रपत्र भरेंगे। इसके बाद ये आंकड़े रेंज स्तर पर संकलित किए जाएंगे और फिर डिवीजन कार्यालयों को भेजे जाएंगे। अंतिम रूप से, सभी डिवीजनों से प्राप्त जानकारी को गिद्ध गणना के नोडल केंद्र, वन विहार नेशनल पार्क, भोपाल भेजा जाएगा।
Bandhavghar: गिद्ध पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। वे मृत पशुओं का निपटान करके संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोकते हैं। गिद्धों की घटती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है, और इस तरह की गणनाएं उनकी स्थिति को समझने और संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने में सहायक होती हैं।