Umaria News: लोकप्रिय गायिका बाली ठाकरे की प्रस्तुति से गूंजेगा बिरसिंहपुर पाली
उमरिया तपस गुप्ता
Umaria News: उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में आयोजित होने वाले बिरासिनी माता के जवारे विसर्जन कार्यक्रम में इस वर्ष भव्य आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद पाली के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका बाली ठाकरे अपनी सुमधुर आवाज से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन 7 अप्रैल को मेला ग्राउंड में किया जाएगा, जो शाम 8 बजे से शुरू होगा।
भक्ति और श्रद्धा का संगम बनेगा कार्यक्रम
Umaria News: बिरासिनी माता के जवारे विसर्जन का यह आयोजन प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। इस बार नगर पालिका परिषद ने इसे और भव्य रूप देने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। भक्ति संगीत से सराबोर इस कार्यक्रम में बाली ठाकरे की विशेष प्रस्तुति होगी, जो अपनी सुरीली आवाज और भजनों के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं।
नगर में भक्तिमय माहौल
Umaria News: हर वर्ष की तरह इस बार भी बिरासिनी माता के जवारे विसर्जन के दौरान नगर में विशाल जवारा जुलूस निकाला जाएगा ।
प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं
Umaria News: नगर पालिका परिषद पाली द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, यातायात, पेयजल और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पुलिस बल भी तैनात रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समस्त भक्तों को आमंत्रण
Umaria News: नगर पालिका परिषद पाली ने समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 7 अप्रैल की शाम 8 बजे मेला ग्राउंड में आयोजित इस भव्य आयोजन में शामिल होकर माता बिरासिनी का आशीर्वाद प्राप्त करें और भक्ति संगीत का आनंद लें।