---Advertisement---

Umaria News: तेंदुए की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, वन विभाग खोल रही राज

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Umaria News : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम को वनगस्ती के दौरान मिला तेंदुआ का शव 

उमरिया (तपस गुप्ता)

Umaria News : उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम को वनगस्ती के दौरान 2 सितंबर को यह सूचना मिली थी कि एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. जब पास जाकर देखा गया तो मादा तेंदुए की मौत हो चुकी थी।

 Umaria News : मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को वनगस्ती के दरमियान शाम के समय पर वन परिक्षेत्र धमोखर के बीच सकरिया अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर एफ 104 में एक वयस्क मादा तेंदुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया। जिसे एन टी सी ए के गाइडलाइन के अनुसार आज 3 सितंबर को पशु चिकित्सालय के दल के द्वारा पीके वर्मा उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया की उपस्थिति में शव विच्छेदन का कार्य किया गया।

जहां शव विच्छेदन के उपरांत मृत मादा तेंदुआ के शव को लकड़ी की चिता में रखकर उसके ऊपर आग लगा दी गई और शव को पूर्णरूपेण जलाकर नष्ट कर दिया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment