शराब ठेकेदार का नया जुगाड़,बिना नंबर प्लेट वाहन से होती है पैकारी
तपस गुप्ता उमरिया
Umaria News : उमरिया जिले में लगातार अवैध गतिविधियां चल रही है क्योंकि प्रशासन आंख बंद करके अनजान बन बैठा हुआ है। सबसे अधिक हैरानी की बात यह है कि यहां पर शराब का कारोबार अपने चरम पर है। चारों तरफ शराब बिक रही है हर गली, कूचे,मोहल्ले में शराब खुले आम बेची जा रही है लेकिन आबकारी विभाग आंख बंद करके बैठा हुआ है।
Umaria News :हालांकि इस बार अवैध कारोबारी ने नया तरीका ढूंढ निकाला है। जहा शराब की पैकारी के लिए बिना नंबर प्लेट के वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। और यह लगातार चलता हुआ देखा भी जा सकता है। दरअसल इस बार मामला पाली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेली,कुरावर,करकटी,मुदरिया सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र का है। जहां खुले आम शराब बेची जा रही है लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों को इस बात की भनक ही नहीं है।
Umaria News : लगातार शराब बेचने के मामलों में कार्यवाही सिर्फ नाम मात्र के बराबर होती है क्योंकि लाइसेंसी दुकान के संचालक खुद आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से यह काम कर रहे हैं। जिसका जीता जागता सबूत एक बार मिल चुका है जहां पर एक बार पहले भी आबकारी विभाग के अधिकारी पकड़े जा चुके हैं। लेकिन इस पद पर चाहे कोई भी अधिकारी आ जाए लेकिन वह इसी प्रकार रवैया अपनाता है। अगर उसमें उनकी संलिपिटता ना हो तो वह हर गली मोहल्ले में शराब न बिके।