उमरिया पुलिस ने सराफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी का 24 घंटे में किया खुलासा, पाँच आरोपी गिरफ्तार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पुलिस अधीक्षक उमरिया विजय भागवानी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम तथा एसडीओपी उमरिया डॉ. नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सराफा व्यापारी की दुकान में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन समेत लगभग साढ़े चार लाख रुपये का मशरुका बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि आकाश सोनी उर्फ पियूष विटा अशोक सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 08, पुराना पड़ाव उमरिया ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 और 22 सितंबर 2025 की दरमियानी रात उनकी ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की अनुमानित कीमत चार लाख रुपये बताई गई थी। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 437/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीम गठित की। गठित टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए। इसके साथ ही घटना स्थल और आसपास के संभावित मार्गों पर लगे करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के विश्लेषण के साथ मुखबिर की सूचना को जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपियों की पहचान पुष्पेन्द्र महार, शानू खान, अमन महार, हर्षित महार और गिरीश कुमार महार के रूप में की।
सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया। बरामद संपत्ति में चार किलो चांदी के आभूषण, एक जोड़ी सोने के टॉप्स और एक मोबाइल फोन शामिल है, जिसकी कुल कीमत लगभग 4,50,000 रुपये आंकी गई है।
पुष्पेन्द्र महार पिता पुन्नूलाल महार, निवासी ग्राम सिलपरी, थाना कोतवाली उमरिया,शानू खान पिता मोहम्मद अख्तर, उम्र 23 वर्ष, निवासी सुभाषगंज, थाना कोतवाली उमरिया,अमन महार पिता रामचंद महार, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम सिलपरी, थाना कोतवाली उमरिया,हर्षित महार पिता राजू महार, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम सिलपरी, थाना कोतवाली उमरिया,गिरीश कुमार महार पिता दिनेशचंद महार, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम पठारीखुर्द, थाना कोतवाली उमरिया को गिरफ्तार किया गया है।