---Advertisement---

USA vs WI Match : वेस्टइंडीज ने अमेरिका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

USA vs WI Match : वेस्ट इंडीज में अमेरिका के बीच हुए मैच में वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से हराया अमेरिका को

USA vs WI Match : मैं आपको बता दे की बाइट मैच में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को धूल चटा दी है आपको बता दे कि वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से अमेरिका को हराया है और एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम की है हालांकि अमेरिका भी एक अच्छी टीम मानी जा रही है और यह उभर कर अब सामने भी आ रही है आपको बता दे की सुपर आठ चरण में वेस्टइंडीज ने अमेरिका के खिलाफ 9.1 ओवर में ही अपने नाम जीत कर ली है

 

USA vs WI Match : वही आपको बता दे की सही हो अपने निकोलन पूर्ण के साथ मिलकर एक अच्छी पारी खेली जिसमें उन्होंने 3.5 ओवर में 63 रन की ना बात साझेदारी के साथ मैच खेला और वही बॉलर की बात करें तो रोशन चांग ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए वही आईसीसी में’एस t20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को हराकर वेस्टइंडीज ने जीत हासिल कर ली है आपको बता दे कि अमेरिका पहले बैटिंग करते हुए 129 रन का टारगेट दिया था जिसे वेस्टइंडीज ने मैच 10.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

आपको बता दे कि वेस्टइंडीज की ताबड़तोड़ बैटिंग ने लास्ट के 14 गेंद में इतनी तेज बैटिंग की की उन्होंने मात्र 14 गेंद में ही 53 रन जोड़ डाले थे जिसमें चार चौके और 8 छक्के के साथ-साथ साईं होप ने 82 रन की ताबड़तोड़ बैटिंग की उनके साथ निकोलस पूर्ण ने एक चौका और तीन छक्का मार कर 12 गेंद में 27 रन बनाएं वही आपको बता दे कि वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में थोड़े बहुत बदलाव किया जिसमें उन्होंने ब्रैंडतों किंग के t20 विश्व कप से बाहर हो जाने की वजह से सही होप को टीम में शामिल किया था इसके अलावा रोमारियो की जगह पर उबेद मुखिया को भी शामिल किया गया था।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment