Death cart : तीर्थ यात्रा से लौटते समय वाहन हूआ दुर्घटना ग्रस्त, दो लोगों की मौत,आठ लोग गंभीर घायल
Death cart: आगरा मुंबई राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर शनिवार सुबह सुनेरा थाने अंतर्गत ग्राम पनवाड़ी मैं सांड को बचाने के चक्कर में तूफान गाड़ी संतुलित होकर पलटी खा गई। सूचना मिलते ही मौके पर 108 और डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और सभी घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। वही दो कि गंभीर हालत होने से उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया।
वही बाकी सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
Death cart: सुनेरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पनवाड़ी के यहां बद्रीनाथ के दर्शन कर सिंनंगुण गांव तहसील कसरावद जिला खरगोन जा रही तूफान गाड़ी मवेशी को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलटी खा गई। जिसमें सवार 10 लोगों में से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। वहीं दो को गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है। सभी घायल सिंनंगुण गांव तहसील कसरावद जिला खरगोन के निवासी बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची सुनेरा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है
इसे भी पढ़े :-Fire in Collectorate:अचानक कलेक्ट्रेट के रिकार्ड रूम मे लग गई आग
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb