चलती ट्रेन में तेंदुए के हमले का वायरल वीडियो निकला फर्जी, AI जनरेटेड क्लिप से फैली दहशत — संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने किया खंडन”
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत जोबा गांव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने आम लोगों के बीच भय और भ्रम की स्थिति पैदा कर दी। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जबलपुर से सिंगरौली की ओर जा रही एक इंटरसिटी ट्रेन में तेंदुए ने हमला कर दिया। वीडियो में दिखाया गया कि तेंदुआ चलती ट्रेन में एक-दो नहीं बल्कि चार से पांच बार लोगों पर झपटता है और एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है।
वीडियो में यात्रियों की चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल दिखाया गया, जिसके बाद यह क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई। खासकर संजय टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच डर का माहौल बन गया। कई लोगों ने इसे वन्यजीवों के बढ़ते आतंक से जोड़ते हुए प्रशासन पर सवाल भी खड़े किए।
मझौली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोबा की निवासी अनुसूईया द्विवेदी ने बताया कि इस तरह के वीडियो से क्षेत्रवासियों के मन में दहशत फैलती है और प्रबंधन को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहना चाहिए।
हालांकि, पूरे मामले पर संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने स्पष्ट और सख्त शब्दों में वायरल वीडियो को पूरी तरह फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से जनरेट किया गया है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। डीएफओ के अनुसार, न तो उनके क्षेत्र में और न ही किसी ट्रेन में इस प्रकार की कोई घटना हुई है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तेंदुआ इतनी तेज रफ्तार से नहीं दौड़ सकता और न ही बार-बार इस तरह से हमला करता है, जैसा वीडियो में दिखाया गया है। यह वीडियो केवल लोगों में डर फैलाने के उद्देश्य से बनाया और साझा किया गया है।
