जमीन विवाद में महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला, Viral video: पीड़िता ने लगाया थाना प्रभारी पर ₹25 हजार मांगने का आरोप
Viral video :सीधी ज़िले के चुरहट थाना क्षेत्र में पुराने जमीन विवाद को लेकर मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। 12 अगस्त 2025 की सुबह 8 बजे सुशील त्रिपाठी, रामकुमार त्रिपाठी और ओमप्रकाश शुक्ला ने कथित तौर पर सरोज तिवारी और प्रिया तिवारी पर लाठी-डंडों से बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया। घटना का वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं और बेटियां पिटती नज़र आ रही हैं, जबकि हमले के दौरान बचाने वालों पर भी प्राणघातक वार किए गए।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, उसका फैसला पहले ही एसडीएम कोर्ट से उनके पक्ष में हो चुका है। इसके बावजूद आरोपियों ने हमला किया और बाद में झूठी FIR दर्ज करा दी। सरोज तिवारी ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने उनसे ₹25,000 की मांग की थी, जो न देने पर उनके खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया गया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुशील त्रिपाठी, रामकुमार त्रिपाठी और ओमप्रकाश शुक्ला ही मारपीट कर रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोग हाथ भी नहीं उठा रहे। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए बचाव पक्ष के लोगों को ही आरोपी बना दिया।
जब इस बारे में थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिलने पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा “वीडियो मुझे बाद में दिखा है, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।”
No Comment! Be the first one.