उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में क्यों नहीं थम रहा है नशे का कारोबार?
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार लगातार सवालों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व के दौरान भी क्षेत्र में नशीली टेबलेट का धड़ल्ले से विक्रय हो रहा है। पोस्ट में लिखा गया है कि यह अवैध कारोबार न केवल घरों की खुशियों को भंग कर रहा है, बल्कि समाज की शांति और युवाओं के भविष्य के लिए भी खतरा बन गया है।
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, नौरोजाबाद में बीते कुछ दिनों से शांति का माहौल था। लेकिन अब कुछ असामाजिक तत्व नशीली टेबलेट बेचकर इस माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पोस्ट में साफ लिखा है कि जिस टेबलेट को खाते ही लोग अपने आप को भूल जाते हैं कि वो क्या कर रहे हैं और क्या बोल रहे हैं, वैसी खतरनाक टेबलेट्स नौरोजाबाद में बिक रही हैं। इस पर गंभीर चिंता जताते हुए पोस्ट करने वाले ने सवाल उठाया है कि आखिर त्योहारों के बीच ऐसे अपराधी कौन हैं जो समाज की शांति भंग कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन कई बार अभियान चलाता है, लेकिन यह धंधा पूरी तरह से थमता नहीं है। कभी शराब, तो कभी नशीली दवाइयों और टेबलेट्स का गोरखधंधा खुलेआम जारी रहता है। खासकर त्यौहारों और मेलों के दौरान यह कारोबार तेजी पकड़ लेता है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में नौरोजाबाद पुलिस प्रशासन से स्पष्ट मांग की गई है कि ऐसे अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए। पोस्ट में लिखा गया है कि नवरात्रि जैसे पावन त्योहार में शांति भंग करने वालों पर पुलिस को सख्ती करनी चाहिए ताकि नौरोजाबाद में शांति का माहौल बना रहे।
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती तो नशे की इस लत में कई युवा फंस सकते हैं, जिससे समाज में अपराध और घरेलू विवाद जैसी समस्याएं और बढ़ सकती हैं। लोगों ने इस मामले में पुलिस से ठोस कदम उठाने की अपील की है।

नौरोजाबाद क्षेत्र की जनता लगातार यह सवाल उठा रही है कि आखिर थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार क्यों नहीं थम रहा है। त्योहारों के समय जब लोग भक्ति और उत्सव में डूबे रहते हैं, तब इस तरह की गतिविधियां पूरे समाज पर कलंक की तरह हैं। अब देखना होगा कि वायरल पोस्ट के बाद पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है और क्या नौरोजाबाद से नशे का धंधा खत्म हो पाएगा।
