wild boar party: वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही
wild boar party: वन विभाग की टीम ने जंगल में सूअरों का शिकार कर पार्टी की तैयारी में जुटे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने जंगल से एक जिंदा, एक कटा और एक भूना हुआ सुअर बरामद किया। आरोपियों द्वारा तीन जंगली सुअरों का शिकार कर पार्टी मनाने की तैयारी की जा रही थी।
वन विभाग को मुखबिर से मिली सूचना पर वहां दबिश देकर सातों आरोपियों और इनके पास से जाल, चाकू और अन्य सामान जप्त किया। आरोपियों की दो मोटरसाइकिल भी टीम ने अपने कब्जे में ली है।
wild boar party: शाजापुर वन विभाग के डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल ने बताया मुखबिर से सूचना मिली कि लाहौरी के जंगल में जंगली सुअरों का शिकार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और वहां से सात आरोपी संदीप पिता चंदरसिंह निवासी ग्राम अरनिया कलां, विजय पिता देवकरण निवासी अरनिया दाऊत, कैलाश पिता जयराम निवासी लाहौरी, जितेन्द्र पिता छोटेलाल निवासी बोलाई, अंबाराम पिता पर्वत निवासी बोलाई, लक्ष्मीनारायण पिता रंगुजी निवासी मकोड़ी एवं मिथुन पिता माखन निवासी अरनिया कलां को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल,जाल एवं अन्य सामान जप्त किया गया। सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़े :-लड़की ने कहा कर लो मुझसे शादी तो लड़के ने गला दबा कर कर दी हत्या
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.