31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश, सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल रहेंगे बंद
उमरिया तपस गुप्ता
मध्य प्रदेश शासन ने राज्य के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह अवकाश विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों पर भी लागू होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन भोपाल द्वारा 8 अप्रैल 2025 को जारी आदेश में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए अवकाशों की सूची स्पष्ट की गई है। इसी क्रम में शीतकालीन अवकाश की अवधि तय की गई है। विभाग का कहना है कि सर्दी के मौसम को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके।
आदेश के अनुसार इस दौरान किसी भी प्रकार की नियमित कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। हालांकि आवश्यकता पड़ने पर विभागीय दिशा-निर्देशों के तहत शासकीय कार्य या अन्य आवश्यक गतिविधियों के लिए शिक्षकों को बुलाया जा सकता है। विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां 5 जनवरी 2026 से पुनः सामान्य रूप से शुरू होंगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्राचार्यों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अवकाश के दौरान बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करें और पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
