नगर पालिका पाली में हंगामा: महिला ने लगाया रिश्वत का आरोप, वीडियो हुआ वायरल
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
नगर पालिका पाली के राजस्व विभाग पर एक महिला द्वारा रिश्वत लेने के आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम यह कहते हुए नजर आ रही है कि उसने नगर पालिका के कर्मचारियों को एक हजार रुपए दिए हैं, फिर भी उसके निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। वीडियो में महिला काफी आक्रोशित दिखाई दे रही है और जोर-जोर से चिल्लाते हुए नगर पालिका के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना नगर पालिका पाली के वार्ड क्रमांक 14 की बताई जा रही है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
इधर, नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि उन्हें वार्ड क्रमांक 14 से शिकायत प्राप्त हुई थी कि पुष्पराज हंसराज पिता राम सिंह द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाया गया।
सहायक राजस्व निरीक्षक ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को नगर पालिका कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, महिला द्वारा लगाए गए रिश्वत के आरोपों को उन्होंने पूरी तरह निराधार बताया है। उनका कहना है कि जब महिला से पूछा गया कि उसने किस कर्मचारी को एक हजार रुपए दिए हैं, तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सकी। उन्होंने कहा कि यह आरोप केवल कार्रवाई से बचने के लिए लगाए जा रहे हैं। दूसरी ओर, इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं।
