तहसील कार्यालय मानपुर में महिला की फाइल गुम, तहसीलदार बोले मुझसे सीधे आकर मिले
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
तहसील मानपुर कार्यालय में एक महिला की भूमि संबंधी फाइल गायब होने का मामला सामने आया है। ग्राम कटहार निवासी शांता बाई प्रजापति पति धनुका प्रजापति ने कलेक्टर उमरिया को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शांता बाई ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा भूमि बंटवारे का आवेदन न्यायालय श्रीमान तहसीलदार मानपुर में प्रस्तुत किया गया था, लेकिन वह फाइल कार्यालय से गायब कर दी गई है।
आवेदिका का कहना है कि उनके ससुर गंगा प्रसाद प्रजापति ने सम्मिलित खाता की भूमि अपने पुत्रों ननकू प्रजापति, राजकुमार प्रजापति और नाती मनोज प्रजापति के नाम पर रजिस्टर्ड दान पत्र कर दी है, जबकि उस जमीन में उनका भी हिस्सा बनता है। शांता बाई का आरोप है कि जब उन्होंने इस संबंध में तहसील कार्यालय में बंटवारा आवेदन प्रस्तुत किया, तो ग्राम पंचायत नौगवां के सरपंच और विपक्षी पक्ष के साथ मिलीभगत कर रीडर ने फाइल गुम कर दी।
शांता बाई के मुताबिक, जब उन्होंने फाइल को ढूंढने के लिए कई बार अनुरोध किया, तो रीडर ने टालमटोल रवैया अपनाया। उन्होंने इस बात की शिकायत तहसीलदार मानपुर से भी की। आवेदिका ने बताया कि तहसीलदार ने कहा कि आप अपने लड़के-बच्चों सहित दिनभर दफ्तर में बैठो, तब फाइल ढूंढी जाएगी। इस रवैये से परेशान महिला ने कहा कि वह छोटे बच्चों की जिम्मेदारी के कारण लगातार तहसील कार्यालय नहीं आ सकती। उनका पति बीमार और अशिक्षित है, जिससे पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ पूरी तरह उन पर है।
इस मामले में जब तहसीलदार पंकज तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। अगर किसी की फाइल नहीं मिल रही है तो वह मुझसे सीधे आकर मिले। मैं खुद देख लूंगा कि मामला क्या है।
शांता बाई ने जिला प्रशासन से निवेदन किया है कि उनका प्रकरण अविलंब खोजकर पुनः चलन में लाया जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके। अब यह देखना होगा कि तहसील कार्यालय में गुम हुई फाइल आखिर मिलती है या नहीं, और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
