History of India : 1947 में भारत आजाद हुआ है लेकिन उससे पहले अंग्रेजों ने भारत पर राज तो किया लेकिन कुछ ऐसी उपलब्धियां भी दिए गए जो आज भी भारत में मौजूद है।
उनमें से सबसे बड़ी उपलब्धि रेलवे की है जहां रेलवे अंग्रेजों के द्वारा लाई गई थी रेलवे के लिए अंग्रेजों ने पूरे भारत में पटरिया बिछाई लेकिन उसे समय मैनपॉवर हुआ करती थी जिसकी वजह से इंसान ही पटरी को बचाने का कार्य करते थे और पहाड़ को तोड़ने का भी।
History of India : महाराष्ट्र का जिला खामगांव जहां पहली बार महाराष्ट्र में रेलवे आनी थी उसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी थी अंग्रेज अधिकारी की मौजूदगी में रेलवे पटरी बिछाने के लिए पहाड़ को तोड़ने का कार्य किया जा रहा था।
सन 1899 में खामगांव जालना के पास पहाड़ को तोड़ने के लिए करीब 180 लोगों की एक टीम बनाई गई थी जिन्होंने एक दिन और एक रात में पहाड़ को तोड़कर रास्ते का निर्माण कर दिया था। ऐसा अंग्रेजों के द्वारा लिखी गई रिपोर्ट में बताया गया है उसे समय की वह तस्वीर आज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
History of India : जब इंजीनियरिंग के कुछ पुर्जे ही बस मौजूद थे उसे समय हाथों से कार्य करके पहाड़ को तोड़ना बड़ी बात मानी जाती थी। जहां एक दिन और एक रात में दिन रात बराबर काम करते हुए महिला और पुरुष देखे गए हैं और उन्होंने अपने गांव में रेलवे लाइन बिछाने के लिए पहाड़ को तोड़कर रास्ते का निर्माण कर दिया था।
इसे भी पढ़े :-Murder:चंद रूपयों के लिए कपड़े उतार कर दो लोगों की करी हत्या
हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/shorts/TbWPdjmbBQg?feature=share