कटनी स्टेशन पर यार्ड अपग्रेडेशन शुरू, एक हफ्ते तक कई ट्रेनों की रफ्तार थमेगी
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (सी) में यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू हो गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग व्यवस्था लागू की गई है, जिसका सीधा असर यात्रियों की आवाजाही पर पड़ेगा। रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों तक कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
रद्द रहने वाली ट्रेनें
रेल प्रशासन ने कटनी–चिरमिरी मार्ग पर चलने वाली मेमू पैसेंजर सेवाओं को पूरी तरह रद्द करने का निर्णय लिया है।
• गाड़ी संख्या 61601 कटनी–चिरमिरी मेमू पैसेंजर 26 नवंबर से 02 दिसंबर 2025 तक नहीं चलेगी।
• गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी–कटनी मेमू पैसेंजर 27 नवंबर से 03 दिसंबर 2025 तक रद्द रहेगी।
रास्ते में समाप्त और प्रारंभ की जाने वाली ट्रेनें
बिलासपुर से कटनी जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी में भी बदलाव हुआ है।
• गाड़ी संख्या 68747 बिलासपुर–कटनी मेमू पैसेंजर 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक उमरिया स्टेशन पर ही समाप्त होगी। इसके बाद उमरिया से कटनी के बीच ट्रेन नहीं चलेगी।
• इसी अवधि में गाड़ी संख्या 68748 कटनी–बिलासपुर मेमू लोकल उमरिया से ही प्रारंभ होगी, यानी कटनी से उमरिया के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।
यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील
रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले समय-सारणी की जांच करने की सलाह दी है। रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद यार्ड की क्षमता बढ़ेगी और ट्रेनों का संचालन पहले से अधिक सुचारू होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार यह असुविधा अस्थायी है, लेकिन लंबे समय के लिए लाभदायक होगी।
