---Advertisement---

Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव का युवक लापता, बाघ के हमले की आशंका से फैली दहशत

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव का युवक लापता, बाघ के हमले की आशंका से फैली दहशत

उमरिया

Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी कोर क्षेत्र से सटे ग्राम चेचपुर में रहने वाला युवक बीते तीन दिनों से लापता है। लापता युवक की तलाश में वन विभाग और पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। परिजनों और ग्रामीणों को आशंका है कि युवक बाघ के हमले का शिकार हो सकता है। हाल ही में इसी क्षेत्र में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिससे आसपास के गांवों में भय का माहौल है।

Umaria News: लापता युवक की पहचान मुन्नेलाल बैगा के रूप में हुई है, जो मंगलवार सुबह घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की, रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। शुक्रवार को किसी ने गांव में अफवाह फैला दी कि मुन्नेलाल का शव जंगल में पड़ा है। यह सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

Umaria News: सूचना मिलते ही पार्क प्रशासन और मानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाशी अभियान में विभागीय हाथियों की सहायता ली जा रही है, जिससे घने जंगल और दुर्गम इलाकों में भी खोजबीन संभव हो सके। लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद भी अभी तक मुन्नेलाल का कोई सुराग नहीं मिला है।

Umaria News: ग्रामीणों का कहना है कि मुन्नेलाल संभवतः महुआ बीनने के लिए जंगल गया होगा, जहां वह किसी जंगली जानवर, खासकर बाघ का शिकार हो सकता है। क्षेत्र में पहले ही बाघ की सक्रियता दर्ज की गई है और हाल ही में हुई एक मौत ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है।

Umaria News: वन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान लगातार जारी है। वहीं, परिजनों और ग्रामीणों की निगाहें जंगल की ओर टिकी हुई हैं और वे लगातार खबर का इंतजार कर रहे हैं।

Umaria News: यह घटना एक बार फिर मानव और वन्यजीव के बीच बढ़ते संघर्ष की ओर इशारा करती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जंगल से लगे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और नियमित गश्त की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान-माल की रक्षा की जा सके। पार्क प्रशासन ने भी अपील की है कि ग्रामीण जंगल में अकेले न जाएं और वन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment