---Advertisement---

Umaria News: 108 एम्बुलेंस बनी खुशियों की किलकारी,अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: 108 एम्बुलेंस बनी खुशियों की किलकारी,अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने दिया बच्चे को जन्म

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

गुरुवार को उमरिया जिला अस्पताल परिसर में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को भावुक कर दिया। उफरी गांव निवासी भगवती राठौर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही 108 एम्बुलेंस में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। यह सुखद क्षण तब आया जब परिजन उन्हें प्रसव पीड़ा के चलते तुरंत अस्पताल ले जा रहे थे।

गांव से लगभग 6 किलोमीटर का सफर तय करने के दौरान भगवती की हालत गंभीर होने लगी। जैसे ही एम्बुलेंस जिला अस्पताल के गेट पर पहुंची, महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हुई और कुछ ही पलों में उसने एम्बुलेंस के भीतर ही बच्चे को जन्म दे दिया। गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अस्पताल स्टाफ को सूचित किया।

मामले की गंभीरता को समझते हुए मेडिकल टीम तुरंत एम्बुलेंस के पास पहुंची और महिला तथा नवजात को सुरक्षित प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया। दोनों की स्थिति को स्थिर रखने के लिए तत्काल चिकित्सकीय निगरानी में उपचार शुरू कर दिया गया।

सिविल सर्जन डॉ. के.सी. सोनी ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, ऐसे मामलों में सबसे महत्वपूर्ण बात यही होती है कि दोनों सुरक्षित हों। हमारी टीम ने समय रहते सक्रियता दिखाई और स्थिति को संभाल लिया।

इस अनोखी घटना ने 108 एम्बुलेंस सेवा की उपयोगिता और तत्परता को एक बार फिर प्रमाणित कर दिया है। यह न सिर्फ एक आपातकालीन सेवा है, बल्कि कई बार यह जीवन के सबसे खूबसूरत लम्हों की साक्षी भी बन जाती है।

स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने भी एम्बुलेंस चालक और अस्पताल की मेडिकल टीम की तत्परता की सराहना की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि थोड़ी भी देरी होती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

यह घटना एक प्रेरणास्पद उदाहरण है कि जब स्वास्थ्य सेवाएं जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करती हैं, तो हर आपदा अवसर में बदल सकती है और एम्बुलेंस की सायरन इस बार किलकारी में बदल गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment