MP News: प्रदेशभर में 50 टीआई के तबादले, उमरिया महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी का सीधी जिले में स्थानांतरण
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ निरीक्षक (टीआई) रैंक के 50 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं। इस सूची में उमरिया जिले की महिला थाना प्रभारी टीआई अरुणा द्विवेदी का नाम भी शामिल है, जिनका तबादला अब सीधी जिले के लिए किया गया है।
तीन पृष्ठों में जारी इस तबादला सूची में पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा के अनुसार अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से कार्यरत रहने के निर्देश दिए गए हैं। टीआई अरुणा द्विवेदी को उमरिया जिले में महिला थाना प्रभारी के रूप में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में महिला सुरक्षा, अपराध की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने जैसे मामलों में कई अहम कदम उठाए गए।
पुलिस विभाग की इस व्यापक तबादला सूची में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, उज्जैन, सतना, रतलाम, शहडोल, बालाघाट, सीधी, विदिशा, हरदा, छतरपुर, टीकमगढ़ सहित कई जिलों से निरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है। आदेश क्रमांक पुमु/3/कार्मिक/1/1653/2025 दिनांक 07 जुलाई 2025 को जारी किया गया, जिस पर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से एडीजी (कार्मिक) अमित राठौर के हस्ताक्षर हैं।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई अधिकारी नवीन पदस्थापना स्थल पर समय पर योगदान नहीं करता है, तो उसे अनुपस्थित मानते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में सभी अधिकारियों को शीघ्रता से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
टीआई अरुणा द्विवेदी के तबादले की खबर सामने आने के बाद उमरिया पुलिस विभाग में मिश्रित भावनाएं देखने को मिलीं। महिला थाना स्टाफ और नागरिकों ने उनके कार्यकाल को सराहते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया। वहीं, अब सभी की नजर इस बात पर है कि उमरिया जिले में महिला थाना प्रभारी की जिम्मेदारी अगला कौन संभालेगा।
पुलिस विभाग के अनुसार, यह तबादला सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विभागीय संतुलन बनाए रखना और सुचारु रूप से कानून व्यवस्था को कायम रखना है।