Vijyasan temple:सलकनपुर के प्रसिद्ध विजयासन मंदिर में घुसा भालू।
सुरक्षाकर्मी बोला- आए दिन आता है मंदिर, दो लोगों को कर चुका है घायल
Vijyasan temple: बुधनी क्षेत्र के सलकनपुर में प्रसिद्ध विजयासन मंदिर परिसर में भालू आ गया। मंदिर की सुरक्षाकर्मी ने सूझबूझ से इसे मंदिर से बाहर भगाया। इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया। मंदिर परिसर में जंगली जानवरों को मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है। भालू लोगों को घायल भी कर चुका है।
मामला बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात का है। मंदिर परिसर की सुरक्षा के काम में लगे जमुना प्रसाद श्रीवास ने बताया कि उन्हें रात में मंदिर परिसर से सीढ़ी मार्ग की तरफ से भालू आता हुआ दिखाई दिया था। यह मंदिर के मुख्य मंदिर के पास तक आ गया था। रात के समय में जब मैंने उसे देखा तो कुत्ते को उसके पीछे लगाया। इसके बाद भालू वहां से भागा। भालू सीढ़ी मार्ग से नीचे उतर गया। मंदिर परिसर में आए भालू को भगाते हुए उन्होंने वीडियो भी बना लिया।
इसे भी पढ़े :-RI ataich:एक ही मामले में दो बार अटैच हुए आर आई साहब
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.