---Advertisement---

guinness of world rocords:11लाख पेड़ लगाकर दर्ज किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

guinness of world rocords : इंदौरियो के जज्बे ने रच दिया इतिहास, 11लाख पेड़ लगाकर बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड  

guinness of world rocords: देश भर में स्वच्छता का सिरमौर लगा चुका इंदौर अब स्वाद एजुकेशन स्वच्छता के साथ हरियाली में भी नंबर वन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में इंदौरीयो 24 घंटे में 11 लाख पेड़ लगाकर इतिहास रच दिया है जहां गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सर्टिफिकेट लेने के बाद पूरे इंदौरवासियों को धन्यवाद दिया..

 

Vio… स्वच्छता में सात बार से देश में सिरमौर बन रहे इंदौर ने आखिरकार एक दिन में सर्वाधिक पौधे रोपने का विश्व रिकॉर्ड भी बना लिया। इंदौर की रेवती रेंज टेकरी पर रविवार को यह रिकॉर्ड बना। इसमें सहभागी बनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खासतौर से इंदौर आए थे। उन्होंने अपनी मां कुसुमबेन की याद में पौधा रोपा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मेयर पुष्य मित्र भार्गव और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गिनीज बुक की ओर से विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। तीनों नेताओं ने शहरवासियों को इस रिकॉर्ड के लिए बधाई दी है।

रेवती पर्वत पर पौधारोपण के विश्व रिकॉर्ड को जांचने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम आई थी। 300 से ज्यादा लोगों की टीम ने पौधों की गिनती की। टीम का नेतृत्व कर रहे निश्चय ने बताया कि इंदौर में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं।

शंखनाद से किया गया इसका शुरुआत

वही आपको बतादे की रविवार सुबह छह बजे से बीएसएफ की रेवती फायरिंग रेंज में स्थित टेकरी पर 11 लाख पौधे लगाने का अभियान शुरू हुआ था। जहा सूर्योदय के बाद शंखनाद के साथ इंदौरवासी टेकरी पर पौधे लगाने के लिए उमड़ पड़े। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद अफसरों के साथ पौधे लगाए। इसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने पौधे रोपे।

वर्षा व कीचड़ से भी कम नहीं हुआ उत्साह

हलाकि इस भारी बारिश के कारण आयोजन स्थल पर थोड़ा कीचड़ भी हो गया था, लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। सुबह साढ़े दस बजे तक टेकरी पर चार लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके थे।

शाम चार बजे ही तोड़ दिया गया रिकॉर्ड, मनाया गया जश्न

इतना ही नहीं शाम के चार बजे इंदौरवासियों ने असम में पिछले साल लगाए गए 9.26 लाख पौधों के विश्व रिकॉर्ड को पछाड़ दिया। साढ़े पांच बजे तक इंदौर में 11 लाख से ज्यादा पौधे लगा दिए गए थे। यह सिलसिला शाम छह बजे तक चला। इसके साथ ही जश्न का दौर शुरू हो गया। मंत्री विजयवर्गीय और मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने नाचकर खुशी जताई।

guinness of world rocords: रात में हुई बारिश होने पर भी जारी रहा खड्ढे खोदने का काम

वही रेवती रेंज पर शनिवार की.शाम छह बजे से खड्ढे खोदने के काम को शुरू कर दिया गया था। लेकिन इसी बीच, रात आठ बजे से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जहा.इससे थोड़ी देर के लिए काम प्रभावित हुआ, लेकिन बारिश रुकते ही बीएसएफ के जवानों ने कमान संभाल ली और गड्ढे खोदे गए। वही इस मामले मे कलेक्टर आशीष सिंह और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने खुद गेती चलाकर खड्ढे भी खोदे। जहा.यह काम रविवार सुबह छह बजे तक चलता रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह भी हुए थे शामिल

आपको बतादे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इंदौर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहा इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खासतौर से इंदौर मे आए हुए थे। जहा उन्होंने अपनी मां कुसुमबेन की स्मृति में पीपल का पौधा रोपा था।

असम का रिकॉर्ड इंदौर में टूटा

वही ‘गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के मुताबिक, असम के उदलगुड़ी जिले में गत वर्ष 13 और 14 सितंबर के बीच 24 घंटे में 9 लाख 26 हजार पौधे लगाए गए थे। इस रिकॉर्ड को इंदौर में 14 जुलाई 2024 को 11 लाख से ज्यादा पौधे को रोप कर तोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़े :-Golibari:घुसकर की गई गोलीमारी में बेटी की मौत माँ गंभीर

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment