RI took bribe:मै अकेला नहीं खाता रुपए पटवारी, तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर भी लेते हैं पैसे तब होता है काम
RI took bribe : मध्य प्रदेश की सीधी का सिस्टम कुछ अलग है, यहां बिना पैसे आपका कोई भी काम नहीं होने वाला है। आप जब पैसे देंगे तो नीचे से लेकर ऊपर तक के लोग उसे पैसे का बंटवारा करेंगे और आपस में खा लेंगे, तब जाकर किसी भी गरीब का काम होने वाला है। ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं ऐसा एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आर आई खुद कबूलते हुए नजर आ रहे हैं।
सीधी जिले की रामपुर नैकिन तहसील में इन दिनों लगातार भ्रष्टाचार का आलम दिखाई दे रहा है। जहां तहसील रामपुर नैकिन के अंतर्गत ग्राम मोहनी के आर आई समरजीत सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में आज रविवार के दिन वायरल हुआ है। जहां वीडियो में वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि पैसे के बिना कोई काम नहीं होगा। इतना ही नहीं वह कह रहे हैं कि पैसे केवल मैं ही बस नहीं लूंगा क्योंकि अब सिर्फ मेरे अकेले काम करने से आपका काम नहीं होने वाला है।
आप जो पैसा देंगे उसमें पटवारी से लेकर तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर भी पैसा लेगा तब जाकर आपका काम होने वाला है। इसीलिए पैसे तो आपको लगेंगे ही और जब पैसा देंगे तब आपका काम होगा नहीं तो काम आपका नहीं होने वाला है।
RI took bribe : दरअसल यह पूरा वाक्या मई के महीने का बताया गया है, जहां आर आई समरजीत सिंह के द्वारा एक किसान बद्री पाठक से नक्शा सुधार के एवज में ₹10000 की मांग कर रहे हैं। जहां उन्होंने अपनी बातों के दौरान एक दलाल के माध्यम से कहलवाया कि वह अकेले पैसा नहीं लेते हैं बल्कि उनके साथ पूरा सिस्टम मिला हुआ है।
तहसीलदार वृत्त हनुमानगढ़ के द्वारा यह कृत्य किया जाता है या नहीं यह तो जानकारी नहीं है लेकिन इस वीडियो वायरल होने के बाद अब उन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। क्योंकि उन्हें का नाम लेकर उनके नीचे रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी खूब पैसा लेते हैं और उन्हें जब बताया जाता है तो उनके कानों में जू तक नहीं रेगती है।
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन कुमार झोड़ ने जानकारी देते हुए बताया है की वीडियो वायरल होने के बाद हमने दोनों पक्ष को बुलाया था साथ ही आ रही को कारण बताओं नोटिस भी दिया था। जहां हमने अग्रिम कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है और निश्चित ही उचित कार्रवाई की जाएगी।