Fraud: हज यात्रा के नाम पर लाखों की धोखाधडी़ , आरोपी शैय्यद को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Fraud : एम.पी के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्रांतर्गत हज यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी कर 12 लाख रुपए का हेरा फेरी करने वाले आरोपी को बिजुरी पुलिस द्वारा आकोट जिला अकोला (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया।
बीते दिवस 22 जुलाई को बिजुरी निवासी शकीर अहमद पिता मो. इसहाक द्वारा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत कर बताया कि शैय्यद तनबीर उल्लाह पिता सैय्यद अजमत उल्लाह उम्र 53 वर्ष नि० धारुली बेस (आकोट) जिला अकोला महाराष्ट्र द्वारा मुझे एवं मेरी पत्नी को हज यात्रा करवाने का झांसा देकर हमारे साथ 12 लाख रुपये की धोखाधडी़ किया गया है। उक्त आरोपी के द्वारा इसी तरह की घटना कई अन्य व्यक्तियों के साथ भी की गई है।
11 दिनों तक इधर-उधर भटकते रहे मुम्बई में शिकायतकर्ता द्वारा उक्त शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि, मैं और मेरी पत्नी उक्त जालसाज के झांसे में आने के बाद 08 जून से 19 जून तक यहां-वहां मुम्बई में भटकते रहे। जिससे हमारी हज यात्रा तो नही हो पाई किन्तु हमें मानसिक एवं आर्थिक क्षति जरूर पहुँची है।
बिजुरी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया अपराध शिकायत कर्ता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर बिजुरी पुलिस द्वारा घटना विवरण पर प्रथम दृष्टया धारा 406, 409 एवं 420 का अपराध पंजीबद्ध करते हुए, मामले पर जांच शुरू की गई।
वहीं बिजुरी पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके बाद 29 जुलाई को गठित टीम द्वारा आकोट जिला आकोला महाराष्ट्र से आरोपी सैय्यद तनबीर उल्लाह को गिरफ्तार करते हुए बिजुरी थाना लाया गया। जहां आरोपी से पूंछताछ करते हुए साक्ष्य संकलन का प्रयास किया जा रहा है।
विकास सिंह थाना प्रभारी बिजुरी
इसे भी पढ़े :-black marketing of ration:दुकान से राशन गायब,घर के अंदर रखा छुपा कर
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb