Cg news: रायगढ़ के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 27 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल 19 अगस्त रक्षाबंधन की रात महिला रायगढ़ में लगे मीना बाजार घूमने के लिए पुसौर ब्लॉक के एक गांव से जा रही थी। तभी कुछ युवकों ने महिला का एनटीपीसी लारा के आसपास रास्ता रोका और महिला को अपने साथ ले गए।
जहां उसके दोस्तों और अन्य लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया, मंगलवार की सुबह महिला ने पुसौर थाने में पूरे घटना की शिकायत कि मंगलवार की देर रात तक पुलिस ने 6 लोगों को इस घटना में गिरफ्तार कर लिया है।
Cg news : पुलिस के बताएं अनुसार इस घटना में एक नाबालिक युवक भी शामिल है। इस पूरे मामले में आज रायगढ़ पुलिस खुलासा कर सकती है, आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 195/ 24 धारा 70 (1 ) ,351 (2) बीएएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया महिला से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद आरोपी और बढ़ सकते हैं फिलहाल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
No Comment! Be the first one.