---Advertisement---

Sidhi news:भ्रष्टाचार के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : पंचायत के भ्रष्टाचार पर नहीं हुई कार्रवाई,जनपद से लेकर जिला पंचायत तक हुई थी शिकायत-मामला रामपुर नैकिन जनपद के बडखरा 734 का।

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news : ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है बावजूद इसके किसी भी प्रकार की जांच व कार्रवाई न होना अधिकारियों की भूमिकाओं पर सवाल खड़े होने लगते है। इसी तरह का कुछ मामला रामुपर नैकिन जनपद के बड़खरा 734 का सामने आया है जिसकी कई बार शिकायत जनपद से लेकर जिला पंचायत तक की गई कुछ कार्यों की जांच भी कराई गई लेकिन बाद में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही की गई है।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जनवरी 2018 से 2022 के मध्य कोई निर्माण कार्य नही कराया गया है बावजूद इसके सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है। ग्राम पंचायत में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य बैजनाथ कोरी के घर से जगन्नाथ गुप्ता के घर तक के नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपए, सुदूर ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य मेन रोड से विनयराज सिंह के घर आगे श्मशान घाट तक के नाम पर तकरीबन 7 लाख से ऊपर की राशिका आहरण किया गया है।

Sidhi news : जबकि निर्माण कार्य अधूरा है, छोटेलाल कुशवाहा के घर के पास कलवर्ट पुलिया के नाम पर 2 लाख 22 हजार रुपए एवं इस रोड में श्रीनिवास कारपेंटर के घर के पास कल्वर्ट पुलिया के नाम पर 2 लाख रुपए फर्जी तरीके से राशि आहरित की गई है जबकि इस रोड का टेंडर पीडब्ल्यूडी विभाग सीधी द्वारा 31 जुलाई 2018 को हो चुका था और कार्य निर्माणाधीन था। कल्वर्ट पुलिया निर्माण स्वर्गीय मंगल सोनी

एवं कौशल तिवारी के घर के पास पुरानी बनी पुलिया को कागज में नई पुलिया निर्माण दिखाकर क्रमशः 4 लाख रुपए और 2 लाख 97 हजार रुपए सिर्फ प्लास्टर करके फर्जी तरीके से आहरित किए गए हैं। ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के द्वारा पंचायत पोर्टल में भ्रष्ट्राचार छिपाने के उद्देश्य से निर्माण स्थल का उल्लेख न करते हुए सिर्फ एक नग पुलिया निर्माण कार्य ग्राम बडखरा में कराए जाने का उल्लेख किया है।

इन कार्यों के नाम पर भी निकाली गई राशि

ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2018 से 2022 के मध्य पशुओं के लिए पानी पीने की टंकी, कचरा पेटी, तालाब सौंदर्याकरण, पंपहाउस मरम्मत कार्य, कांजी हाउस मरम्मत कार्य आदि के नाम पर शासकीय राशि का गबन किया गया है और कोई निर्माण नहीं किया गया है।

कुशवाहा बस्ती में पीसीसी सड़क निर्माण के नाम के नाम पर 2 लाख 55 हजार रुपए निकाला गया, इसीतरह से राममिलन कारपेंटर के घर से देवदास पटेल के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर 4 लाख 46 हजार रुपए निकाला गया, हनुमान मंदिर से अशोक नामदेव के घर तक पीसीसी सह नाली निर्माण के नाम पर राशि तो आहरित की गई लेकिन नाली का निर्माण कार्य नही किया गया है। नतीजन इस मुहल्ले के रहवासियों के घरों में बरसात का पानी घुस रहा है जिससे आमजनमानस परेशान है।

Sidhi news : मनरेगा प्रभारी ने किया था निरीक्षण

ग्राम पंचायत बड़खरा 734 के भ्रष्टाचार की जांच की थी जिसमें बिना कोई निर्माण कार्य के पंचायत भवन के शौचालय और फर्श मरम्मत के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए फिर पुनः पंचायत भवन के मरम्मत के नाम पर 50 हजार रुपए निकाला गया है। जिला मनरेगा अधिकारी सीधी अशोक शुक्ला के द्वारा स्थल निरीक्षण कर देखा गया और यह पाया कि शौचालय व अन्य निर्माण कार्य नहीं कराए गए है।

रोजगार सहायक शैलेष शुक्ला द्वारा जिला मनरेगा अधिकारी के समक्ष राशि आहरण किया जाना स्वीकार भी किया था। जिस पर जिला मनरेगा अधिकारी द्वारा 7 दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश पंचायत कर्मियों को दिये थे लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment