Sidhi news : 3 सालों से पूरा वेतन न मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत का किया घेराव
अभिनय शुक्ला सीधी
सीधी जिले के जिला पंचायत सीधी का आज सैकड़ो की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने घेराव कर दिया। सिहावल ब्लॉक की आशा कार्यकर्ता आज मंगलवार के वेतन संबंधी अनियमितताओ की मांग को लेकर जिला पंचायत पहुंची। जहां उन्होंने जिला पंचायत पहुंचकर उसके गेट में जोरदार प्रदर्शन किया है।
Sidhi news : आशा कार्यकर्ता अन्नपूर्णा पनिका ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम सभी सिहावल ब्लॉक के रहने वाले हैं।हमें 1 साल में 5 से 6 महीने का वेतन दिया जाता है। कभी 1 हजार रुपए दिया जाता है तो कभी 2 हजार दिया जाता है. हमने कई बार इसकी शिकायत जिला अधिकारी को की लेकिन हमें भुगतान नहीं दिया जाता।
सिहावल अस्पताल के अकाउंटेंट करते हैं अभद्रता
वही आशा कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिहावल अस्पताल के अकाउंटेंट के पद मे पदस्थ जगन्नाथ सिंह हम लोगों से अभद्रता करते हैं। जब भी हम लोग पैसे की बात करते हैं तो हमें गाली गलौज देकर भगा दिया जाता है। जहां आशा कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा है कि अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो हम आगे भूख हड़ताल करने के लिए विवश हो जाएंगे।
No Comment! Be the first one.