---Advertisement---

Sidhi news:घर किसी और का पैसे किसी और के खाते मे गए

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : आवास के नाम पर राशि हजम करने वाले पर हो कार्यवाही,भनमारी पंचायत में दूसरे के नाम पर राशि हजम कर बना लिए आवास।

संवाददाता अभिनय शुक्ला

Sidhi news : सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भनमारी में दूसरे के नाम पर आवास की राशि जारी होने के बाद भवन बना लिए। लेकिन ऐसे में सचिव की लापरवाही मानी जा सकती है परंतु दूसरे के नाम पर किस्त जारी हुआ जिस वजह से उन पर भी कार्यवाही की गाज गिरनी चाहिए, या खुद राशि वापस करें, या फिर इस तरह का फर्जीवाड़ा करने वाले पर भी कार्यवाही हो।

मालूम हो कि पंचायत के रोजगार सहायक वेदप्रकाश शुक्ला द्वारा गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी दूसरे के नाम पर कर दिया गया। इसकी शिकायत संबंधित व्यक्ति द्वारा लगातार की जा रही है। यहां तक कि कलेक्टर जन सुनवाई, मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाईन सहित कई जगह शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक हितग्राही को आवास की राशि नहीं मिली है।

Sidhi news : कहीं न कहीं रोजगार सहायक की लापरवाही तो मानी जाती है लेकिन इस मामले में जिनके नाम पर आवास योजना की राशि जारी हुई उन पर भी कार्यवाही होने सहित उनसेराशि की वसूली की जानी चाहिए। इसमें संबंधित जिला सीईओ की भूमिका कमजोर नहीं मानी जाती है।

उनके द्वारा कार्यवाही की जाए तो गलत ढंग से राशि जारी करने वाले पर भी कार्यवाही की गाज गिर सकती है। यदि शिकायत होगी तो सुखेन्द्र द्विवेदी पिता गयादीन द्विवेदी एवं उनकी पत्नी उर्मिला के खिलाफ गलत राशि आहरित करने के मामले में आपराधिकप्रकरण भी दर्ज हो सकता है। इसके लिए हम संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे। वह राशि वापस करेंगे या उन पर कार्यवाही की गाज गिरेगी।

दो सुखेन्द्र के नाम पर यह हुआ फर्जीवाड़ा

ग्राम पंचायत भनमारी अंतर्गतआवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिसमें कि सुखेन्द्र द्विवेदी पित्ता रमाकांत द्विवेदी जिन्होने खुद आवेदन आवास के नाम पर दिया था उनके नाम पर दूसरे सुखेन्द्र द्विवेदी पिता गयादीन द्विवेदी के नाम पर जारी कर दी गई है। यहां तक कि तीन किस्त जारी हो गई इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। हालात यह है कि सुखेन्द्र द्विवेदी पिता स्व. गयादीन द्विवेदी के नाम पर भी मजदूरी की भी राशि जारी कर दी गई।

प्रायवेट नौकरी के बाद भी पंचायत में की मजदूरी

पंचायत के सरपंच, सचिव द्वारा आवास योजना के नाम पर सुखेन्द्र द्विवेदी पिता रमाकांत द्विवेदी के स्थान पर दूसरे सुखेन्द्र द्विवेदी पिता गयादीन द्विवेदी की प्रथम किस्त से लेकर सभी किस्त 1 लाख 30 हजार रुपए जारी कर दी गई। वहीं सुखेन्द्र द्विवेदी प्रायवेट कंपनी में बाहर दूसरे राज्यों में कार्यरत हैं। लेकिन उनके नाम पर भी मजदूरी का भुगतान भी दर्शाया गया है। सुखेन्द्र द्विवेदी पिता गयादीन द्विवेदी एवं सुखेन्द्र की पत्नी उर्मिला के नाम पर कई तारीखों में मजदूरी के एवज में 15372 रुपए राशि मजदूरी बतौर दिया गया है। इस तरह घोर अन्याय होने के बाद भी पहल नहीं हो पा रही है।

Sidhi news : हम लड़ेंगे लड़ाई, अन्याय मेरे साथ हुआः सुखेन्द्र

इस मामले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन देने वाले वास्तविक हितग्राही सुखेन्द्र द्विवेदी पिता रमाकांत द्विवेदी ने कहा कि हमारे नाम पर दूसरे खाते में राशि जारी करना सरपंच, सचिव की घोर लापरवाही है। इसके लिए हम कई जगह आवेदन दे चुके हैं। आज हमारे पास घर नहीं है लेकिन सरपंच, सचिव टाल मटोल करते देखे जाते हैं। इस मामले में रोजगार सहायक वेदप्रकाश शुक्ला द्वारा कहा गया कि गलती से यह त्रुटियां हो चुकी हैं। हम चाहेंगे की जल्द ही इसका समाधान हो जाए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment