Sidhi news : सीधी जिले में सीधी शहर के अंदर प्रेशर हॉर्न का मचा है आतंक परिवहन विभाग के कान बंद लोगों को हो दिक्कत
Sidhi news : सीधी शहर में प्रेशर हॉर्न का मचा हुआ है आतंक आपको बता दें कि लगातार परिवहन विभाग के द्वारा इस गंभीर समस्या को अनदेखा किया जा रहा है और अब यह बात हद से आगे बढ़ चुकी है क्योंकि सीधी शहर के बीच से निकलने वाली सारी बसों में प्रेशर हॉर्न लगा हुआ होता है जो की सिटी के अंदर एंट्री करते ही लगातार प्रेशर हॉर्न को बजाते रहते हैं जिसकी वजह से लोगों को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Sidhi news : आपको बता दे की सिंगरौली से चलकर आने वाली बसें जो की सीधी के न्यू बस स्टैंड जमोड़ी के लिए जाती है और इसके बीच की लाइन जो की सीधी में एंट्री करते ही पूरी तरह से भीड़भाड़ वाली एरिया से होकर बसे निकलती है आपको बता दें कि सम्राट चौक से लेकर सीधी के नया बस स्टैंड तक सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाला एरिया रहता है जिसके अंदर बस एंट्री करते ही लगातार प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करती है जिससे रोड पर चल रहे लोगों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है।
Sidhi news : जैसा कि हम सब जानते हैं कि भीड़भाड़ वाले एरिया में या फिर शहर के बीच में प्रेशर हॉर्न बजाना पूर्णत वर्जित होता है लेकिन इस नियम का निरंतर उल्लंघन करते हुए बस वाले लगातार प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं आपको बता दें कि इसकी वजह से लोगों को सिर में दर्द माइग्रेन अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आरटीओ विभाग के द्वारा इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
इसे भी पढ़े :-Punjabi suit design : पंजाबी सूट का यह नया कलेक्शन हर महिला के लोक को बना देता है बेहद शानदार और खूबसूरत
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
लगातार प्रेशर हार्न का इस्तमाल किया जा रहा है लेकिन आरटीओ विभाग इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है जबकि यह पूरी तरह से भीड़भाड़ वाला एरिया है और आपको बता दें कि यह पूरी लाइन कलेक्ट्रेट से होते हुए कॉलेज और यहां तक की जिला अस्पताल के एकदम सामने से यह बसेस निकलती है जहां यह बस लगातार प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करती रहती हैं।