---Advertisement---

Sidhi news:नोटिस न सूचना, जेसीबी लेकर पुस्तैनी आवास ढहाने पहुंचा प्रशासन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर बेरंग वापस लौटा प्रशासन

संवाददाता-: अविनय शुक्ला

Sidhi news:शहर के कोतर कला वार्ड क्रमांक दो में गुप्ता परिवार के लोग अपने पुस्तैनी आवास में। निवास कर रहे हैं, किंतु अब प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि उक्त जमीन शासन की हो चुकी है, जिसका न तो अधिग्रहण किया गया और नहीं उसका मुआवजा यहां निवासरत परिवारों को दिया गया।

Sidhi news:प्रशासन बिना नोटिस व सूचना दिए बगैर ही जेसीबी लेकर पुस्तैनीआवास को ढहाने पहुंच गया, यहां के रहवासियों द्वारा विरोध करते हुए इसकी सूचना सांसद व सीधी विधायक को दी गई, कहा गया कि इस बारिश के मौसम में हम लोग बेघर हो जाएगें तो अपने बच्चों के साथ कहां रहकर गुजर बसर करेंगे, सांसद विधायक के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन जेसीबी वाहन लेकर वापस लौट आया, वहीं दूसरे शनिवार के दिन फिर प्रशासन जेसीबी लेकर पहुंच गया तो पीड़ित परिवार जेसीबी मशीन के आगे लेट गए कहा गया कि हम लोगों को कुचलते हुए आगे बड़ो, करीब एक घंटे तक चलते रहे इस हंगामे के बीच फिर प्रशासन घर खाली करने की हिदायत देकर वापस लौट आया।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment