Sidhi news:13 सितंबर को ट्रस्ट का पंजीयन निरस्त करने दिया गया था आवेदन
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी कोठार के मृत हो हो चुके प्राचीन तालाब को पुर्नजीवित करते हुए सौंदर्याकरण कर उसे पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास ग्राम पंचायत के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा था। जिसके संरक्षण और संवर्धन हेतु बजरंग पर्यटन न्यास के प्रस्तावित ट्रस्ट के पंजीयन हेतु एसडीएम चुरहट के यहां सचिव के द्वारा आवेदन दिया गया था। किंतु 13 सितंबर 2024 को प्रस्तावित ट्रस्ट के अध्यक्ष के कहने पर सचिव अखिलेश पाण्डेय के द्वारा ट्रस्ट का पंजीयन निरस्त करने के लिए आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर एसडीएम के द्वारा ट्रस्ट गठन की कार्यवाही समाप्त कर दी गई।
Sidhi news: एसडीएम ने अपने निर्णय में यह उल्लेखित किया है कि प्रभाशंकर द्विवेदी पिता रामकृपाल द्विवेदी कपुरी पवाई ने स्टांप में शपथ पत्र देकर निवेदन किया है कि 23 अगस्त 2024 को मैं हनुमान मंदिर गया था। जहां पूर्व से रामलोचन शर्मा कपुरी पवाई, बीरेन्द्र द्विवेदी, मकरंद पाण्डेय भरतपुर, रामराज कुशवाहा आदि लोग पुजारी के साथ बैठे थे और बजरंग पर्यटन न्यास के संबंध में चर्चा कर रहे थे।
तभी बीरेन्द्र द्विवेदी ने अपने मोबाईल से पुजारी जी से बात कराई और फिर पुजारी हनुमान प्रसाद ने बीरेन्द्र द्विवेदी के द्वारा दिए गए कागज पर हस्ताक्षर कर दिए। फिर पुनः हनुमान प्रसाद ने अखिलेश पाण्डेय से बात कराने के लिए कहा तब बीरेन्द्र द्विवेदी ने अपने मोबाईल से बात कराई और फिर हम सभी वहां से चले गए और बाहर आकर बीरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि बजरंग न्यास बन रहा है। जिसके अध्यक्ष पुजारी जी को बनाया गया है और अध्यक्ष पद की सहमति के लिए हस्ताक्षर कराने के लिए आए थे। मेरे समक्ष पुजारी जी ने
Sidhi news:अपने हस्ताक्षर किए है। किसी प्रकार प्रभात द्विवेदी पिता रामसजीवन द्विवेदी, बीरेन्द्र द्विवेदी पिता स्व. रामऔतार द्विवेदी, मकरंद पाण्डेय, ऋषिराज मिश्रा, शिवेन्द्र मिश्रा ने इसी आशय का अपना शपथ पत्र प्रस्तुत किया। एसडीएम ने इस बात का भी उलेख किया है कि इश्तहार अवधि समाप्त दिनांक 25 सितंबर 2024 में हनुमान प्रसाद मिश्रा ने अपनी अपत्ति प्रस्तुत करते हुए बताया कि ट्रस्ट गठन के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्र की मुझे जानकारी नहीं है और न ही ट्रस्ट के संबंध में मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई और न हीसहमति नहीं से पत्र लिखकर मांग की गई है। ली गई। मैने आवेदन पर हस्ताक्षर किया। ट्रस्ट पंजीयन के लिए आवेदन पत्र पर मेरे कूटरचित हस्ताक्षर कर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है, जो कि धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है।
हनुमान प्रसाद का किया गया इस्तेमाल
Sidhi news: अधिवक्ता संदीप पाण्डेय ने बताया कि कुछ तथाकथित व्यक्तियों के द्वारा हनुमानप्रसाद का इस्तेमाल कर व्यक्ति विशेष को बदनाम करने की जो साजिश असत्य एवं झूठ फैलाकर की गई थी उसकी सारी हकीकत आम जनता को मालूम हो चुकी है। मंदिर के नाम पर भ्रम फैलाकर आम जनता को गुमराह करने की जो चाल चली गई थी आम जनता के समझ में सारी बात आ गई है। हनुमान मंदिर को प्रस्तावित ट्रस्ट में शामिल न किए जाने के बावजूद भी तरह-तरह के भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया था।
14 के बाद सोशल मीडिया में फैलाया गया धार्मिक उन्माद
Sidhi news: प्रस्तावित बजरंग पर्यटन न्यास को निरस्त करने का आवेदन न्यास के सचिव अखिलेश पाण्डेय के द्वारा न्यास के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद मिश्रा के कहने पर 13 सितंबर को एसडीएम चुरहट को दे दिया गया था। जिसकी जानकारी हनुमान प्रसाद सहित प्रस्तावित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को दे दी गई थी। उसके बाद भी हनुमान प्रसाद एवं उनके पुत्र अनिरुद्ध मिश्र के द्वारा व्हाट्सएप में हनुमान मंदिर कपुरी कोठार के नाम पर ग्रुप बनाकर बिना किसी तथ्य व ठोस आधार के तरह-तरह के आरोप लगाकर आम जनता को भ्रमित कर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एड. संदीप पाण्डेय ने बताया कि जब प्रस्तावित दृस्ट को निरस्त करने के लिए 13 सितंबर को आवेदन एसडीएम के यहां दे दिया गया था। तो हनुमान प्रसाद मिश्र को 25 सितंबर तक इंतजार करना चाहिए था। जब प्रस्तावित ट्रस्ट में हनुमान मंदिर को शामिल नहीं किया गया था इस बात की जानकारी 25 सितंबर को स्वयं एसडीएम के द्वारा दी गई थी। तब उसके बाद बिना किसी आधार के हनुमान मंदिर को बेंचे जाने, हनुमान मंदिर को हथियाने, पुजारी को बाहर करने आदि आरोप किस आधार पर लगाए गए हैं। अभद्र टिप्पणी एवं असत्य एवं झूठे आरोप लगाने वालों पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से पत्र लिख कर मांग की गई।