Sidhi crime: घरेलु विवाद को लेकर मां और बेटे ने खाया जहर बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर
Sidhi crime : सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम गड़ाई के रहने वाले मां और बेटे ने घरेलू विवाद के चलते जहर का सेवन कर लिया इसके बाद दोनों की हालत गंभीर हो गई। जहां इलाज के दौरान बेटे ने दम तोड़ दिया तो वहीं मां का गंभीर हालत में अभी भी इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह घटना आज सोमवार की बताई गई है जहां सुबह करीब 7 बजे घरेलू झगड़ा हुआ। जहा भैया लाल यादव(26) की मौत हो गई है। वही माँ साँखी यादव (51) की हालत गंभीर है जिसका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।
मृतक के चाचा श्रीराम यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह दोनों के यहां तेज तेज आवाज आ रही थी। जहां किसी मैटर को लेकर झगड़ा हो रहा था जिसके आधे घंटे बाद रोने की आवाज घर के अन्य सदस्यों के द्वारा आई। जब मैं जाकर देखा तो दोनों बेहोश थे, इसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया और जिला अस्पताल सीधी में दोनों को भर्ती कर दिया गया। इसके बाद मेरा भतीजा भैया लाल यादव की मौत हो गई है।
वहीं पूरे मामले को लेकर अस्पताल चौकी में पदस्थ रामस्वरूप ने बताया कि दो लोगों को गंभीर हालत में लाया गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो दूसरी महिला का इलाज चल रहा है। चौकी में मर्ग कायम कर लिया गया है।