---Advertisement---

Sidhi news:किराए के भवन में संचालित हो रहे 282 आंगनबाड़ी केंद्र

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: शहर में 59 केंद्रों का संचालन किराए के भवन में- आधे भवन को चुके है जर्जर 

संवाददाता  अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वयं का भवन नसीब नहीं हो रहा है, जिसके कारण केंद्रों का संचालन बड़ी चुनौती बन गया है। वर्तमान में 282 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में और 383 केंद्र सरकारी भवनों में संचालित हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। जिले में कुल 1907 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 1840 केंद्रों के पास स्वयं के भवन हैं, लेकिन इनमें से 40 प्रतिशत भवन जर्जर स्थिति में हैं। बारिश के दौरान कई जगहों पर छत से पानी टपकता है। वहीं, शहरी क्षेत्र में स्थित 59 केंद्रों का संचालन पूरी तरह से किराए के भवन में हो रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में शासकीय स्तर पर तीन हजार रुपए का किराया निर्धारित है, लेकिन इस राशि में सुविधायुक्त भवन नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते कई केंद्र 10 बाय 10 के छोटे कमरों या कच्चे मकानों में संचालित हो रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों की इस स्थिति के कारण नौनिहालों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

Sidhi news: पीएम जनमन योजना से बनेंगे 5 भवन

प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बैगा बाहुल्य गांवों में आंगनबाड़ीकेंद्रों के लिए पांच भवनों का निर्माण स्वीकृत किया गया है। इनके द्वारा निर्माण 12 लाख रुपए की लागतआएगी। जिन गांवों में ये भवन बनेंगे, उनमें कुसमी विकासखंड का दुआरी, सीधी का सिरसी, मझौली का छुही, चंदोहीडोल बैगान बस्ती और सिहावल विकासखंड का डोल शामिल हैं।

192 भवन स्वीकृत, 90 का कार्य शुरू नहीं

 Sidhi news: बीते वर्ष केंद्रों के लिए 192 भवनोंका निर्माण स्वीकृत किया गया था, लेकिन इनमें से एक भी भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 102 भवनों का कार्य चल रहा है, जबकि १० भवनों के निर्माण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो पाई है।

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment