---Advertisement---

Umaria News : भाजपा नेत्री पति ने अश्लीलता की सारी हदें की पार, करवाया अश्लील डांस 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News : भाजपा नेत्री पति ने अश्लीलता की सारी हदें की पार, करवाया अश्लील डांस 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News : देवी जागरण के नाम पर लगातार लोग अश्लीलता पर उतर आए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल यह पूरा मामला प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पिनौरा में धार्मिक आयोजन का है। जहा अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई है।

जाने क्या था मामला

Umaria News : दरअसल ग्राम पिनौरा की माँ काली उत्सव समिति के द्वारा 18 अक्टूबर की शाम 7 से रात 1 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम और रिकॉर्डिंग डांस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसके नाम पर गांव की भोली भाली जनता और माता बहनों को एकत्र भी किया गया था।

Umaria News : लेकिन कार्यक्रम का शुरू होना तो एक बहाना था एक दो धार्मिक गानों के बाद में जैसे ही माहौल अचानक से बदल गया। वहा पूरा गाना फिर अश्लीलता में तब्दील होने लगा। माता बहनों ने तत्काल कार्यक्रम स्थल से दूरियां बना ली और वहां से चलती बनी। वहीं आयोजन के लिए बुलाए गए कुछ अतिथियों ने भी यह सब देखा और वहां से जाने लगे।

Umaria News : फिर क्या था जैसे-जैसे रात होने लगी वैसे-वैसे कार्यक्रम स्थल का माहौल भी बदलने लगा। कार्यक्रम स्थल में मौजूद कई लोगों के द्वारा तमाम सीमाओं को लांघ कर किसी ने डांस कर रही लड़कियों को नोट पकडाने के बाद मंच पर चढ़कर दंडवत प्रणाम किया तो किसी ने अपने होठों से नोटों को लड़कियों को पकड़ाना शुरू कर दिया।

चोरी के और सीना जोरी कर रहे हैं भाजपा नेत्री के पति 

Umaria News : वही यह जानकारी प्राप्त हुई है कि यह आयोजन जनपद पंचायत करकेली उपाध्यक्ष के पति मैक्स  साहू के द्वारा करवाया गया है। जहां वही मैक साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि में समिति का सदस्य हूं ऐसे कार्यक्रम करकेली , नौरोजाबाद में हुआ है और पिनौरा में पिछले वर्ष भी हुआ था और यह सब रंजिश वस हो रहा है उसमें भक्ति गीत और देवी जागरण का कार्यक्रम किया गया है और जो अश्लील डांस बोल रहे हैं उसमें लड़कियां फुल कपड़े पहनी हुई हैं ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने की निंदा

Umaria News : क्योंकि यह मामला भाजपा के कार्यकर्ता से जुड़ा हुआ है और किसी नेता के पति का इसमें हाथ है इसलिए इसकी निंदा चारों तरफ होने लगी है। वही इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने कहा कि यह जो दुर्गा जी की समिति के नाम पर अश्लीलता पर परोसी गई। यह निंदनीय है यह बिल्कुल गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए।

ब्लॉक अध्यक्ष ने कार्यवाही की करी बात 

Umaria News : वही इस संबंध में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने विरोध जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नहीं होने चाहिए यह गलत है और जो ऐसे कार्यक्रम कराया है उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।

थाना प्रभारी को नहीं है जानकारी

Umaria News : धार्मिक आयोजन हो रहा था और सैकड़ो लोग एकत्रित भी हुए थे लेकिन यहां पर थाना प्रभारी को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। वही जब इस संबंध में नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है और न ही हमारे यहां से कोई भी ऐसी परमिशन नहीं ली गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment